रानीगंज-रानीगंज की प्रतिष्ठित संस्था श्री श्री महावीर व्यायाम समिति के तत्वधान में महिलाओं का तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .इस प्रतियोगिता में 9 वर्ष से 14 वर्ष एवं 14 वर्ष से 21 वर्ष की लड़कियों ने हिस्सा लिया.प्रतियोगिता समापन समारोह पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ. 9 वर्ष से 14 वर्ष की उम्र की लड़कियों में प्रथम स्थान आस्था काजोड़िया ,द्वितीय स्थान श्रेया खेतान एवं तीसरा स्थान वंशिका शर्मा को प्राप्त हुआ. दूसरे ग्रुप में प्रथम स्थान उरविता चौधरी,1 द्वितीय स्थान समृद्धि झुनझुनवाला एवं तीसरा स्थान गौतमी किसान को प्रदान किया गया. तीसरे ग्रुप में 21 वर्ष के ऊपर लड़कियों में प्रथम स्थान आकांक्षा मोदी द्वितीय स्थान पर पुर्वी झुनझुनवाला एवं तृतीय स्थान पर स्नेहा शर्मा रही. संस्था के अध्यक्ष शरत कनोडिया ने प्रतियोगियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि हमारी संस्था में खेलकूद के सभी वातानुकूलित कमरा का निर्माण किए गए हैं ,शिल्पांचल का सुप्रसिद्ध संस्था के नाम से इस क्लब को जाना जाता है.
संस्था के सचिव अंकुर केड़िया, कार्यक्रम के संयोजक डिंपल अग्रवाल ,अंजू पारीक कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिये.
0 टिप्पणियाँ