Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप की वार्षिक सभा संपन्न, आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत



रानीगंज: रानीगंज की प्रतिष्ठित संस्थाओं में से एक, मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप ने स्पोर्ट्स असेंबली के सभागार में अपनी वार्षिक सभा का आयोजन किया. इस सभा में संस्था के पूरे वर्ष के आय और व्यय का विस्तृत और पारदर्शी ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सराहा.



सभा के दौरान, संस्था के सदस्य अशोक अरोड़ा, ललित झुनझुनवाला, मनोज केशरी और डॉ. के. एल. केशरी ने मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप द्वारा वर्ष भर में किए गए विभिन्न कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी सदस्यों के साथ शेयर की.



वरिष्ठ सदस्य आर. पी. खेतान ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था की पहचान योग के माध्यम से बनी है और योग एवं व्यायाम ही संस्था का मूल मंत्र होना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ शरीर ही सबसे बड़ा सुख है. के. पी. सिंह और रमेश झुनझुनवाला सहित अन्य सदस्यों ने सुझाव दिया कि हर वर्ष योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को एक नई दिशा दी जानी चाहिए, जिससे इसका संदेश व्यापक रूप से प्रसारित हो सके.


अशोक अरोड़ा ने बताया कि वर्तमान में संस्था में लगभग 45 सदस्य हैं और इसकी सबसे बड़ी विशेषता सदस्यों के बीच आपसी तालमेल और सामंजस्य है, जो इसे एक बड़े परिवार जैसा अनुभव कराता है. उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ खड़े रहते हैं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए एकजुट होकर प्रयास करते हैं.


महेंद्र साव, कौशल सिंह, डॉ. मनोज कुमार और गणेश साव ने संस्था द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि संस्था छठ पूजा पर शिविर आयोजित करती है, गुरु नानक और गुरु गोविंद सिंह की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित करती है, रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा में हजारों लोगों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था करती है. इसके अतिरिक्त, संस्था का एक प्रमुख उद्देश्य सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करना और रोबिन सेन स्टेडियम में अभ्यास कर रहे अभ्यर्थियों एवं सफल युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सम्मानित करना भी है.


सभा में प्रदीप सिंह राठौर, विजय गुप्ता, प्रदीप बाजोरिया, पवन केजरीवाल, रबी केशरी, मनोज साव सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,