Champion Security Ad Pbtv

पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर




रानीगंज: रानीगंज में पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित महासभा विवादों के घेरे में आ गई है. जहां एक ओर राज्य प्रमुख नंदकिशोर अग्रवाल ने समाज के योगदान और विकास की बात की, वहीं दूसरी ओर संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ ने मौजूदा कमेटी पर गंभीर सवाल उठाए हैं.


 पश्चिम बंगाल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के इस प्रथम सम्मेलन में रानीगंज शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया, रानीगंज शाखा के मुख्य सलाहकार आरपी खेतान ,संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल ,संगठन के सचिव पंकज भालोटीया ,रानीगंज शाखा के सचिव विमल अग्रवाल, आसनसोल शाखा अध्यक्ष नरेश अग्रवाल, वर्धमान शाखा के अध्यक्ष प्रहलाद अग्रवाल, दुर्गापुर शाखा के अध्यक्ष नारायण सेकरीया, पुरुलिया शाखा के अध्यक्ष ओमप्रकाश केजरीवाल ,बांकुडा शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा अनिल मोहनका अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा अंजू सतनालिका,देवी शक्ति की अध्यक्षा स्वीटी लोहिया के अलावा मारवाड़ी समाज के तमाम विशिष्ट लोग उपस्थित थे.



 इस सम्मेलन में राज्य प्रमुख नंदकिशोर अग्रवाल ने समाज के विकास में मारवाड़ी समुदाय के योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी समाज ने व्यवसाय और शिक्षा दोनों ही क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है. उन्होंने समाज से एकजुट होकर रहने और मृत्युभोज, प्री-वेडिंग जैसे सामाजिक कुरीतियों का कड़ा विरोध करने का आह्वान किया.श्री अग्रवाल ने मेधावी छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की व्यवस्था पर जोर दिया और नारी शक्ति को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही.



इस अवसर पर रानीगंज शाखा के सभापति ओमप्रकाश बाजोरिया ने मारवाड़ी समुदाय के हितों को बढ़ावा देने का संकल्प दोहराया, जबकि सलाहकार राजेंद्र प्रसाद खेतान ने महिलाओं की प्रतिभा और व्यावसायिक क्षेत्र में उनकी भूमिका पर बल दिया.उन्होंने आने वाले दिनों में संस्था का जिला सम्मेलन तथा महिला सम्मेलन के लिए भी जोर दिया. कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ सदस्य नथमल केड़िया और संपत लाल जोशी सहित 17 वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया.



सम्मेलन को सफल बनाने में अनिल लुहारुवाला, प्रदीप शर्मा, अमित बजाज, अनिल टोडानी, पंकज भालोटीया, अभिषेक पोद्दार, शरद डोकानियां, मनीष बजाज, अरुण भारतीया, दीपक कालोटिया, दीपक जालान, कृष्ण कुमार तोदी, हर्षवर्धन खेतान सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.कार्यक्रम की संचालन वाणी खैतान ने किया.


संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ ने खड़े किए गंभीर सवाल

महासभा की सफलता के दावों के बीच, पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी समाज रानीगंज शाखा के संस्थापक अध्यक्ष अनूप सराफ ने मौजूदा कमिटी पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि भव्य आयोजन के बावजूद 185 सदस्यों में से केवल 25 ही उपस्थित थे. बाकी भीड़ पारिवारिक और निजी मित्रों से जुटाई गई थी.


अनूप सराफ के अनुसार, मौजूदा कमिटी पिछले छह महीनों से निष्क्रिय रही है और उसने न तो नई कार्यकारिणी का गठन किया और न ही आम सदस्यों को विश्वास में लिया.उन्होंने आरोप लगाया कि यह सम्मेलन समाज सेवा के बजाय व्यक्तिगत महिमामंडन का जरिया बन गई थी और प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल को भी अपना पूरा भाषण नहीं देने दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि ओमप्रकाश बाजोरिया के नाम का प्रस्तावक होने के बावजूद समारोह में उनकी और अन्य पुराने सदस्यों की उपेक्षा की गई. श्री सराफ ने कहा कि यदि यही रवैया जारी रहा तो समाज में असंतोष और विद्रोह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उन्होंने सभी सदस्यों से संगठन को सही दिशा देने के लिए एकजुट होने की अपील की.


वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया का जवाब

इन आरोपों का खंडन करते हुए वर्तमान अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया ने कहा कि अनूप सराफ ने अपने 6 साल के कार्यकाल में समाज के लिए कोई काम नहीं किया. उन्होंने दावा किया कि पिछले 6 महीनों में उनकी कमिटी ने सदस्यों की संख्या बढ़ाई है, सरकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य साथी या अन्य योजनाओं से लोगों को जोड़ा है और उच्च शिक्षा के लिए छात्रो को आर्थिक सहायता प्रदान की है. सदस्यों की कम उपस्थिति के आरोप पर उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में इतनी भीड़ थी कि कुर्सियां भी कम पड़ गईं,महिलाओं की संख्या भी काफी रही. प्रांतीय अध्यक्ष के भाषण को लेकर उन्होंने कहा कि इसका जवाब केवल अध्यक्ष महोदय ही दे सकते हैं. श्री बाजोरिया ने जोर दिया कि ऐसे आरोपों के बजाय सभी को समाज की उन्नति और कुरीतियों को दूर करने पर ध्यान देना चाहिए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान