श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट ने किया निशान यात्रा का आयोजन; भक्तों की भीड़ देख समय सीमा बढ़ाई गई
रानीगंज- 'हारे का सहारा, खाटू श्याम हमारा' के जयकारों के साथ शनिवार को रानीगंज पूरी तरह से भक्तिमय हो उठा. खाटू श्री श्याम बाबा के जन्मोत्सव, जिसे राजस्थानी भाषा में पाटोत्सव भी कहा जाता है, के अवसर पर श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट, रानीगंज की ओर से एक भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया.
भक्ति और उत्साह से भरी निशान यात्रा
यह शोभायात्रा श्री सीताराम जी मंदिर परिसर से शुरू हुई और रानीगंज के मुख्य मार्गों जैसे डालपट्टी, खाड़सूली, पीएन मालिया रोड की परिक्रमा करते हुए एनएसबी रोड इलाके में स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंची. इस भव्य शोभायात्रा में 351 महिला और पुरुष श्रद्धालु श्री श्याम बाबा के निशान (ध्वजा) लिए हुए थे. इस दौरान श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. वे श्याम भजन और ढप की थाप पर भक्ति गीतों की धुन पर थिरक रहे थे और लगातार खाटू श्याम बाबा के जयकारे लगा रहे थे. जन्मोत्सव के अवसर पर श्री श्याम मंदिर की अलौकिक साज-सज्जा की गई है, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से भक्त आ रहे हैं.
भजन संध्या और प्रसाद का आयोजन
ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु सराफ और विमल सराफ ने बताया कि रानीगंज में श्याम जन्मोत्सव लंबे समय से मनाया जा रहा है, लेकिन पिछले दो वर्षों से जब से श्री श्याम मंदिर में यह उत्सव मनाया जा रहा है, तब से हर एकादशी पर पूरा रानीगंज श्याममय हो उठता है. श्री सीताराम जी मंदिर से 351 निशान लेकर श्रद्धालु निकले, जबकि रानीगंज और आसपास के क्षेत्रों जैसे जामुड़िया, बहुला, आसनसोल से भी बड़ी संख्या में भक्त निशान अर्पित करने के लिए पहुंचे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए, निशान अर्पित करने की समय सीमा शाम 4 बजे से आगे बढ़ा दी गई. शाम को भव्य भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जो रात 12 बजे तक चलेगा. कोलकाता से आए प्रसिद्ध भजन गायक राजगुरु बाबा के भजनों की अलौकिक प्रस्तुति देंगे
निशान यात्रा के मुख्य संयोजक दीपक झुनझुनवाला ने बताया कि वैसे तो वह हर एकादशी को श्री सीताराम जी मंदिर से निशान चढ़ाते हैं, लेकिन आज कार्तिक शुक्ल एकादशी बाबा का जन्मोत्सव है, इसलिए भक्तों ने बड़ी संख्या में खाटू श्याम बाबा को ध्वजा अर्पित की.उन्होंने बताया कि श्री श्याम बाबा के साल में दो बड़े उत्सव होते हैं: एक फागुन (फाल्गुन) के महीने में और दूसरा यह जन्मोत्सव जो कि कार्तिक महीने में होता है.
इस आयोजन में श्री श्याम बाल मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु सराफ, सचिव पवन केजरीवाल के साथ विमल सराफ, विनोद बंसल, विकास सतनालिका, दीपक झुनझुनवाला, पप्पू माटोलिया, मुरारी जोशी, राहुल केजरीवाल, अनूप झुनझुनवाला समेत तमाम भक्तगण मौजूद थे.












0 टिप्पणियाँ