Champion Security Ad Pbtv

रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप





बरकार : आसनसोल का नियामतपुर में रेड लाइट एरिया लक्ष्मीपुर काफी विख्यात है यहां पर बिहार झारखंड सहित दूर-दूर से अय्याश किस्म के लोग अय्याशी करने आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी पुलिस यहां मौजूद रहती है बावजूद इसके अक्सर कुछ ना कुछ विवाद तथा ग्राहकों के रुपए छीनने के आरोप यहां लगते आए हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार की रात यहां देखने को मिला। यहां एक ग्राहक को पीटकर रुपये छीनने का आरोप लगा है। और यह आरोप नई नही है इसके पहले भी बिहार के युवक से दोलाख रुपया दलालों ने छीना था बाद में पुलिस की मदद से उन्हें रुपया वापस दिलाया गया है। कहा जा रहा है कि बार-बार घटना सामने आ रही है, लेकिन अय्यासी करने आये लोग अपनी इज्जत बचाने के लिए थाने में मामला नही करते है और दलाल इसी का फायदा उठा रहे हैं। दलाल नगद न रहने पर आनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाते हैं। यह पैसा नेताओ से लेकर वर्दी तक बांटा जाता है। ताजा मामला खबरों के मुताबिक, झारखंड के पाकुड़ से दो युवक दिशा जनकल्याण केंद्र आए थे, वहां दिशा जनकल्याण केंद्र के कुछ दलाल लेकर आए थे। उनसे कहा गया था कि करीबन 3 हजार से 5 हजार रुपया में वह गाने का आनंद ले सकता है। आरोप है कि दलालों ने उनसे मारपीट कर जबरदस्ती रुपये मांगे। नगद न रहने पर उनके खाते में 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराये। दोनों युवकों ने बताया कि वे डांस देखने आए थे और उनसे अतिरिक्त बिल की मांग की और फिर उन्हें पीटा और अंत में दलालों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मोबाइल फोन से पैसे उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

लक्षीपुर दिशा जनकल्याण केंद्र यौनकर्मियों ने घटना को रोकने का अनुरोध किया। यौनकर्मियों ने कहा कि अगर इस तरह की घटना होती है तो ग्राहकों की उम्मीद धीरे-धीरे कम हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप यौनकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। घटना की सूचना पाकुड़ से आकर दलालों का शिकार हुए युवकों ने नियामतपुर फांड़ी को दी, अब देखना है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। आरोप है कि इस तरह की घटनायें यहां नियमित रुप से होती है।

Post a Comment

0 Comments

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के पूर्व बोरो चैयरमेन के पोते का अपहरण करने का किया गया प्रयास, मची खलबली
 नहीं रहे लोगो के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी,छाई तृणमूल खेमें में छाई शोक की लहर
 विवाद: फॉस्बेक्की का वार्षिक एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम 2023 घिरा विवादों में
 रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट,कई दिग्गज हुए धाराशायी
 क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई
 रानीगंज के नए थानेदार को चोरों ने दिया सलामी , हुई पाम आयल के व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी ,फैली दहशत
 रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया
 खाटू धाम से श्री खाटू नरेश के शीश और ज्योत लाने के लिए हुए श्याम भक्त हुए रवाना
 रानीगंज के नव निर्मित श्री श्याम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर मंदिर कमिटी ने किया संवाददाता सम्मेलन