रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप





बरकार : आसनसोल का नियामतपुर में रेड लाइट एरिया लक्ष्मीपुर काफी विख्यात है यहां पर बिहार झारखंड सहित दूर-दूर से अय्याश किस्म के लोग अय्याशी करने आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से कुल्टी थाना के नियामतपुर फांड़ी पुलिस यहां मौजूद रहती है बावजूद इसके अक्सर कुछ ना कुछ विवाद तथा ग्राहकों के रुपए छीनने के आरोप यहां लगते आए हैं। ऐसा ही एक मामला रविवार की रात यहां देखने को मिला। यहां एक ग्राहक को पीटकर रुपये छीनने का आरोप लगा है। और यह आरोप नई नही है इसके पहले भी बिहार के युवक से दोलाख रुपया दलालों ने छीना था बाद में पुलिस की मदद से उन्हें रुपया वापस दिलाया गया है। कहा जा रहा है कि बार-बार घटना सामने आ रही है, लेकिन अय्यासी करने आये लोग अपनी इज्जत बचाने के लिए थाने में मामला नही करते है और दलाल इसी का फायदा उठा रहे हैं। दलाल नगद न रहने पर आनलाइन रुपये ट्रांसफर करवाते हैं। यह पैसा नेताओ से लेकर वर्दी तक बांटा जाता है। ताजा मामला खबरों के मुताबिक, झारखंड के पाकुड़ से दो युवक दिशा जनकल्याण केंद्र आए थे, वहां दिशा जनकल्याण केंद्र के कुछ दलाल लेकर आए थे। उनसे कहा गया था कि करीबन 3 हजार से 5 हजार रुपया में वह गाने का आनंद ले सकता है। आरोप है कि दलालों ने उनसे मारपीट कर जबरदस्ती रुपये मांगे। नगद न रहने पर उनके खाते में 45 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराये। दोनों युवकों ने बताया कि वे डांस देखने आए थे और उनसे अतिरिक्त बिल की मांग की और फिर उन्हें पीटा और अंत में दलालों ने मोबाइल फोन छीन लिया और मोबाइल फोन से पैसे उनके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए।

लक्षीपुर दिशा जनकल्याण केंद्र यौनकर्मियों ने घटना को रोकने का अनुरोध किया। यौनकर्मियों ने कहा कि अगर इस तरह की घटना होती है तो ग्राहकों की उम्मीद धीरे-धीरे कम हो जाएगी, जिसके परिणामस्वरूप यौनकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। घटना की सूचना पाकुड़ से आकर दलालों का शिकार हुए युवकों ने नियामतपुर फांड़ी को दी, अब देखना है कि पुलिस क्या कार्रवाई करती है। आरोप है कि इस तरह की घटनायें यहां नियमित रुप से होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली