आसनसोल संहति रेजिडेंसी में रात 12 बजे महिला को धमकाने का आरोप, निवासियों ने प्रोजेक्ट हेड से मांगी सुरक्षा, रजिस्ट्रेशन न होने पर मेंटेनेंस बंद



आसनसोल- सृष्टि नगर स्थित संहति रेजिडेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के निवासियों ने सुरक्षा में गंभीर चूक और प्रबंधन की लापरवाही को लेकर बंगाल सृष्टि के प्रोजेक्ट हेड विनय चौधरी को एक आधिकारिक पत्र लिखा है. यह शिकायत तब आई जब संहति रेजिडेंसी में रहने वाली एक महिला के घर पर कल देर रात 12:00 बजे के बाद कुछ लोग आए, जिन्होंने खुद को सृष्टि नगर का सफाई कर्मी बताया और आक्रामक तरीके से पैसे मांगे.


 देर रात की घटना और सुरक्षा पर सवाल

पत्र में निवासियों ने बताया कि देर रात आए लोगों का रवैया बेहद आक्रामक था और महिला के अनुसार उन्होंने शराब पी रखी थी. रेजिडेंस के निवासियों ने इस बात पर गहरा आश्चर्य और आक्रोश व्यक्त किया है कि ऐसे समय में जब हाउसकीपिंग और सुरक्षाकर्मियों की का कार्य बन्द कर रखी है, तब अपने आप को हाउसकीपिंग स्टाफ बताकर कुछ लोग रात 12:00 बजे एक महिला के घर तक कैसे पहुंच गए,।पुनरावृत्ति: महिला ने पत्र में बताया है कि दो दिन पहले भी कुछ लोग उनके घर आए थे, जिन्होंने खुद को हाउसकीपिंग स्टाफ बताया और उन्होंने मजबूरी में उन्हें ₹500 दिए थे.


इन घटनाओं के बाद संहति रेजिडेंस के निवासी बेहद डरे हुए हैं और उन्होंने प्रोजेक्ट हेड विनय चौधरी से तत्काल सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने और देर रात महिला के घर आए लोगों को चिन्हित करके कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है.


 रजिस्ट्रेशन न होने पर मेंटेनेंस बंद

सुरक्षा के साथ-साथ रेजिडेंसी में लंबे समय से फ्लैट रजिस्ट्रेशन का मुद्दा भी चल रहा है, जिसे लेकर निवासियों ने मेंटेनेंस शुल्क देना बंद कर दिया है.निवासियों का कहना है कि वे अपने फ्लैट की पूरी कीमत काफी पहले भुगतान कर चुके हैं.लगभग 200 घरों का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है.प्रोजेक्ट हेड विनय चौधरी ने 31 जुलाई तक सभी घरों का रजिस्ट्रेशन पूरा करने का आश्वासन दिया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है.निवासियों ने स्पष्ट कहा था कि अगर किसी एक भी व्यक्ति के घर का रजिस्ट्रेशन हो जाता है, तो वे मेंटेनेंस देना शुरू कर देंगे, लेकिन अभी तक एक भी घर का रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है.निवासियों ने आपत्ति जताई: "प्रबंधन ने बुनियादी सुविधाएँ, सुरक्षा प्रहरी और हाउसकीपिंग स्टाफ तक को हटा दिया है, यह कहाँ का तर्क संगत न्याय है?"


 प्रोजेक्ट हेड विनय चौधरी का पक्ष

इस पत्र के जवाब में, प्रोजेक्ट हेड विनय चौधरी ने कहा कि वे फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के लिए प्रयासरत हैं. उन्होंने मेंटेनेंस शुल्क रोके जाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि:संहति रेजिडेंस के कुछ लोग मेंटेनेंस नहीं दे रहे हैं, जिसके कारण सुरक्षा गार्ड और हाउसकीपिंग स्टाफ की सुविधा बंद करनी पड़ी है.उन्होंने निवासियों से अपील की कि अगर उन्हें कोई समस्या है, तो वे आकर बातचीत करें.श्री चौधरी ने तर्क दिया कि इस तरह मेंटेनेंस बंद करने से दूसरे फ्लैट ओनर्स पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है.


दोनों पक्षों के बीच जारी इस विवाद ने संहति रेजिडेंसी में रहने वाले सैकड़ों परिवारों की सुरक्षा और सुविधा पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगा दिया है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली