रानीगंज के सारडा परिवार की ओर से माँ काली की महाभोग की परंपरा, दीपावली मिलन समारोह में जुटी सैकड़ों की भीड़



रानीगंज: रानीगंज के प्रतिष्ठित सारडा परिवार द्वारा बीते वर्षों की भांति इस बार भी काली पूजा के दूसरे दिन दीपावली मिलन समारोह के तहत भव्य महा प्रसाद का आयोजन किया गया.उद्योगपति रामकुमार सारडा के परिवार द्वारा आयोजित इस समारोह में रानीगंज और आस-पास के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया 



यह आयोजन आज (बुधवार) रानीगंज के एनएसबी रोड इलाके में स्थित सदानंद चक्रवर्ती लेन स्थित 'गंगा विलास फार्म हाउस' परिसर में माँ काली के मंदिर में किया गया. परिवार पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से इस मंदिर में अमावस्या के दिन पूरी श्रद्धा और परंपराओं के साथ माँ काली की पूजा करता आ रहा है, और इसी पुरानी परंपरा को निभाते हुए काली पूजा के अगले दिन महाभोग का आयोजन किया गया.



2000 भक्तों ने ग्रहण किया महाप्रसाद

महाभोग के तहत भक्तों को खिचड़ी, सब्जी, बुंदिया, गुलाब जामुन समेत कई अन्य स्वादिष्ट भोज्य पदार्थ परोसे गए. बुधवार सुबह से शुरू हुए महाभोग के इस कार्यक्रम में लगभग 2000 भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया.


विशिष्ट अतिथियों ने की शिरकत

इस आयोजन में आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह, आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन कवि दत्ता के अलावा कई विशिष्ट लोग शामिल हुए. सभी ने माता का प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं.


सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बंधा समां

दीपावली मिलन समारोह को और भी खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. बांकुड़ा से आए एक आदिवासी नृत्य दल ने मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं पुरुलिया के प्रसिद्ध छऊ नृत्य ने उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया.


परिवार के लिए परम सौभाग्य का विषय

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए उद्योगपति रामकुमार सारडा ने बताया कि उनके परिवार की तरफ से पिछले 20 सालों से यह परंपरा निभाई जा रही है. उन्होंने कहा कि काली पूजा की रात भर पूजा होती है, और अगले दिन परिवार के सभी करीबी लोग एवं भक्त आकर खिचड़ी प्रसाद ग्रहण करते हैं. सारडा ने कहा, "शक्तिरूपा माँ काली की परम कृपा सभी पर बनी रहे, और इस महाभोग के माध्यम से तमाम लोगों का दीपावली मिलन समारोह आयोजित होता है. सभी एक-दूसरे से मिलकर बधाई देते हैं, यह सारडा परिवार के लिए परम सौभाग्य का विषय है."


इस आयोजन को सफल बनाने में शिव कुमार सारडा, पूर्व बोरो चेयरमैन संगीता सारडा, सिद्धार्थ सारडा, स्नेहा सारडा सहित पूरे परिवार के सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली