गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका



रानीगंज-गोपाष्टमी पर्व के पावन अवसर पर, कोलकाता पिंजरापोल सोसाइटी की रानीगंज शाखा हर वर्ष की भांति इस बार भी बुधवार को रानीगंज गौशाला से एक भव्य शोभायात्रा निकालने जा रही है.गौशाला प्रबंधन ने मंगलवार की शाम एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी विस्तृत जानकारी दी.


 डिजिटल युग में कदम: स्मारिका का डिजिटल विमोचन

गौशाला समिति के अध्यक्ष ललित खैतान ने गौशाला कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान यह घोषणा की. इस अवसर पर, समिति ने वर्ष 2024-25 के लिए अपनी नई डिजिटल स्मारिका (बुलेटिन) का विमोचन किया. अध्यक्ष ललित खैतान ने बताया कि परिवर्तन के इस दौर में, नए युग के साथ कदम मिलाकर चलते हुए और कागज की बचत के उद्देश्य से यह डिजिटल बुलेटिन जारी किया गया है. समिति के महासचिव राकेश तोदी, कार्यकारी सभापति दीपक कालोटिया, कोषाध्यक्ष श्रवण कानोडिया, मेला कमिटी के संयोजक विकास सतनालिका, रितेश खैतान, और सुमित क्याल ने सामूहिक रूप से स्मारिका का विमोचन किया.




 शोभायात्रा का रूट और झाँकियाँ

ललित खैतान ने शोभायात्रा के रूट और प्रमुख आकर्षणों की जानकारी दी


प्रस्थान स्थल: रानीगंज के एन एस रोड, हथिया तालाब स्थित गौशाला.

मार्ग: यह शोभायात्रा नेताजी सुभाष बोस रोड, बस स्टैंड, बर्न्स प्लाट, तिलक रोड, थाना मोड़, पीएन मालिया रोड होते हुए स्कूल मोड़ से वापस गौशाला पहुँचेगी.

  • झाँकियाँ: शोभायात्रा में प्रमुख झाँकियाँ शामिल रहेंगी:
  • इस्कॉन मंदिर की तीन मनमोहक झाँकियाँ.
  • श्याम बाल मंडल शक्ति धाम चैरिटेबल ट्रस्ट की झाँकियाँ.
  • रानी सती दादी सत्संग समिति की सुंदर झाँकी.
  • रानीगंज की विभिन्न संस्थाओं की अन्य झाँकियाँ.
  • शाम को मोहक नृत्य नाटिका और मेले का आयोजन

शोभायात्रा के समापन के बाद शाम 5:00 बजे से गौशाला प्रांगण में मेले का आयोजन किया गया है।मुख्य आकर्षण: शाम को रेनबो डांस ग्रुप (पुरी) द्वारा दो मोहक नृत्य नाटिकाओं की प्रस्तुति दी जाएगी,जिसमें भगवान श्री कृष्ण द्वारा पहली बार गोवंश को चराने जाने की लीला पर आधारित नाटक भगवान श्री कृष्ण द्वारा गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाने की लीला का मंचन. इसमें इस्कॉन के तीन समूहों की विशेष प्रस्तुतियाँ भी शामिल रहेंगी.


गौशाला समिति की रानीगंज शाखा पिछले 74 वर्षों से यह भव्य आयोजन करती आ रही है, जो क्षेत्र में गो-सेवा और धार्मिक उत्साह का केंद्र बना हुआ है.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली