Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण



रानीगंज: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार रानीगंज बोरो क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.आसनसोल नगर निगम द्वारा शुरू किए गए इस कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.


 बीते लम्बे समय से रानीगंज की सड़कें काफी जर्जर हो गई है. तिलक रोड, बड़ा बाजार, बर्न्स प्लॉट, सी आर रोड, आर आर रोड समेत कई इलाकों में सड़कों की हालत इतनी खराब है कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती थीं. 15 दिन पहले तार बांग्ला मोड़ पर एक 44 वर्षीय युवक की मौत भी इन्हीं गड्ढों के कारण हुई थी. स्थानीय लोगों और मीडिया में बराबर खबरें आने के बाद आखिरकार नगर निगम ने सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है.बुधवार से रानीगंज के तिलक रोड में सड़क मरम्मत के लिए छाई भरने का कार्य शुरू हो गया है.


डेढ़ करोड़ की लागत से होगा सड़कों का कायाकल्प: रानीगंज बोरो के अतिरिक्त इंजीनियर कौशिक सेनगुप्ता ने बताया कि लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से रानीगंज के कई सड़कों का मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है.


इन सड़कों की होगी मरम्मत:

रानीगंज रेलवे स्टेशन के समीप एनएसबी रोड के मरम्मत का कार्य बीते 10 दिनों से जारी है.तिलक रोड मोड़ बैंक ऑफ इंडिया के सामने से बर्न्स प्लॉट चीन कोठी मोड तक पक्की सड़क ढलाई की जाएगी.आर आर रोड इतवारी मोड़ से लेकर तारबांग्ला मोड़ तक ढलाई सड़क निर्माण कार्य किया जाएगा,जबकि त्रिवेणी देवी भालोटीया कॉलेज से लेकर पीएन मालिया तक सड़क निर्माण तथा नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा.वहीं पीएन मालिया रोड के मरम्मत के लिए अनुमोदन राशि के लिए आवेदन भेजा गया है, यह रास्ता कोलतार (पीच) से बनाई जाएगी।


 कौशिक सेनगुप्ता ने बताया कि इसके अलावा रानीगंज के सभी 11 वार्ड में 25 लाख रुपया के विकास का कार्य आरंभ हो गया है यह सभी कार्य 2 माह के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे.


 सड़क मरम्मत की खबर सुनकर लोगों में उत्साह है कि शायद अब उन्हें धूल -धूसरित रास्तों पर नहीं गुजरनी होगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,