Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में रामनवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, विश्व हिंदू परिषद की विशाल शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल



रानीगंज: जय श्री राम और हर हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान रानीगंज में रामनवमी के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की ओर से इस वर्ष भी भव्य शोभायात्रा निकाली गई.रानीगंज के सीताराम जी भवन में भगवान श्री राम की पारंपरिक पूजा-अर्चना के बाद विभिन्न प्रकार के बैंड बाजों, ताशा बैंड और क्लब बैंड के साथ विशाल शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ



यह शोभायात्रा सीआर रोड, बड़ा बाजार, तिलक रोड, बर्न्स प्लाट, नेताजी सुभाष रोड, शिशु बागान मोड़ और थाना मोड़ से होते हुए वापस श्री सीताराम जी भवन पर आकर संपन्न हुई.शोभायात्रा के दौरान फिल्म 'छावा' की तर्ज पर छत्रपति शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और राम-सीता,चारो युग,प्रयागराज की मनमोहक झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं, जिन्होंने शोभायात्रा की भव्यता में चार चांद लगा दिए


डीजे की भक्तिमय धुनों पर हाथों में हनुमान जी का ध्वज लिए और लाठी-डंडे लहराते हुए युवक-युवतियां धार्मिक भजनों पर जमकर नृत्य करते नजर आए. शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी की महिला टीम ने श्वेत वस्त्र और भगवा पगड़ी धारण कर लाठी-डंडे के शानदार करतब दिखाए, जिसकी दर्शकों ने खूब सराहना की. शोभायात्रा के पूरे मार्ग पर घंटों तक श्रद्धालु इस दिव्य दृश्य का अवलोकन करने के लिए इंतजार करते रहे.


शोभायात्रा के संयोजक माणिक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि रामनवमी के पवित्र अवसर पर विजयादशमी के दिन यह विशाल शोभायात्रा निकाली गई है. उन्होंने बताया कि शोभायात्रा श्री सीताराम जी भवन से शुरू होकर रानीगंज के विभिन्न क्षेत्रों की परिक्रमा करती है। इस दौरान विभिन्न मनोरम झांकियां भी शामिल थीं. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस शोभायात्रा में कम से कम एक लाख से अधिक श्रद्धालु सम्मिलित हुए.


विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज सराफ ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सराफ भवन से विशाल शोभायात्रा निकली है. उन्होंने जानकारी दी कि 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया गया था, जिस दिन शहर के 34 स्थानों पर पूजा-अर्चना हुई थी और उन सभी स्थानों से शोभायात्राएं इस मुख्य शोभायात्रा में मिलकर एक विशाल स्वरूप में परिवर्तित हो गईं, जिसमें लाखों राम भक्तों ने अपनी श्रद्धा का प्रदर्शन किया.


विश्व हिंदू परिषद के शुभम राउत ने रानीगंज की इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक बताया.उन्होंने कहा कि इसमें न केवल रानीगंज बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से पूरे बंगाल के साथ-साथ रानीगंज के सनातन धर्म को मानने वाले लोग एकजुट हो रहे हैं और आज इस शोभायात्रा में एक बार फिर वही एकता का दृश्य देखने को मिला.


विश्व हिंदू परिषद के मनीष शर्मा ने रामनवमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण त्योहार है. रामनवमी के दिन ही त्रेता युग में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का अवतरण हुआ था.उन्होंने बताया कि दशमी के उपलक्ष्य पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से रानीगंज में यह विशाल शोभायात्रा आयोजित की जा रही है.उन्होंने दावा किया कि पूरे बंगाल में सिलीगुड़ी और इस्लामपुर के बाद रानीगंज में ही सबसे बड़ी शोभायात्रा निकाली जाती है.


मनीष शर्मा ने सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि त्रेता युग में केवल एक रावण था, लेकिन आज हर एक व्यक्ति के अंदर एक रावण छिपा हुआ है. जब तक हम अपने अंदर के इस नकारात्मकता रूपी रावण का नाश नहीं करते, तब तक सही मायने में राम राज्य स्थापित नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि रामराज्य का अर्थ लोगों के बीच भेदभाव को पूरी तरह से समाप्त करना है और आज की इस विशाल शोभायात्रा के माध्यम से विहिप समाज को यही संदेश देना चाहता है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,