Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा




 रानीगंज -रानीगंज शहर में स्थापित आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की तरह बनाई जाएगी. एम्स की तरह सारी सुख सुविधाओं से इसे लैस की जाएगी .यहां लोगों को उन्नत मान की चिकित्सा के साथ-साथ वह सारी सुविधा मिलेगी जो भारत के किसी भी एम्स अस्पताल में मिलती है. यह बातें शिल्पांचल के उद्योगपति महेंद्र शर्मा ने रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल में पत्रकार सम्मेलन के दौरान कहा. उन्होंने कहा कि यहां पर बहुत जल्दी बाईपास सर्जरी भी शुरू हो जाएगी और इसकी लागत अन्य बड़े अस्पतालों की तुलना में काफी कम होगी. उन्होंने कहा कि आनंदलोक हॉस्पिटल को धीरे-धीरे फिर से अपने पुराने बुलंदी पर पहुंचाया जाएगा और यहां पर एक ऐसा हॉस्पिटल बनाया जाएगा जो लोगों की बहुत कम कीमत पर सेवा करेगी .उन्होंने कहा कि आनंद लोक हॉस्पिटल को फिर से अपने पुराने बुलंदी पर पहुंचने के लिए लोगो को जोड़ने की जरूरत हैं. रानीगंज में अच्छे काम के लिए डोनेशन देने वालों की कमी नहीं है उनसे डोनेशन लिया जाएगा. 

महेंद्र शर्मा ने कहा कि रानीगंज में जो भव्य श्याम मंदिर बना यह इसका एक प्रमाण है.जिस तरह से रानीगंज के लोगों के सहयोग से बहुत कम दिनों में श्याम मंदिर बनकर तैयार हुआ ठीक उसी तरह अगर इस अस्पताल को भी फिर से खड़ा करने की दिशा में प्रयास किया जाए तो कोई आश्चर्य नहीं है कि कुछ समय के अंदर आनंदलोक पश्चिम बर्दवान जिले के सबसे बेहतर निजी अस्पताल में शुमार हो जाएगा.

अस्पताल को उन्नत बनाने के लिए नई तकनीक लाई जाएगी .अस्पताल में इलाज के खर्च को थोड़ा बढ़ाया जाएगा जिससे कि यहां पर और बेहतर ढंग से सेवा प्रदान की जा सके. आनंद अस्पताल के संस्थापक देव कुमार सराफ ने कहा कि की 25 वर्ष पूर्व जो सपना लेकर लेकर मैं रानीगंज में आनंद लोक की स्थापना किया था वह सपना लोगों ने सरकार होने नहीं दिया. परंतु में मरते दम तक रानीगंज नहीं छोडूंगा .अगर लोगों का थोड़ा भी सहयोग मिलता तो इस आनंदलोक को मैं बुलंदी पर पहुंचा देता .उन्होंने उद्योगपति महेंद्र शर्मा महेंद्र शर्मा के मुक्त कंठ से तारीफ करते हुए कहा कि मैंने बातों ही बातों में महेंद्र शर्मा को बताया कि सप्लायर एवं अस्पताल के कुछ लोगों का लगभग 1 करोड़ 82 लाख रुपया बकाया है उन्होंने 10 मिनट के अंदर 2 करोड़ 26 लाख मेरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया. आज के युग में ऐसे उदारमना व्यक्तित्व का मिलना मुश्किल है. मुझे उम्मीद है की आनंदलोक अस्पताल पुनः एक नए कलेवर में नए अंदाज में लोगों को दिखेगी, एवं यहां पर उन्नत मान के चिकित्सा मिलेगी. इस अवसर पर कोलकाता के समाजसेवी राजकुमार शराफ़ द्वारा क्रिटिकल केयर एंबुलेंस प्रदान की गई जिसका उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर कोलकाता से आये न्यूरोलॉजिस्ट सुधीर कुमार ने कहा कि उनके नेतृत्व में यहां 12 बेड़ो वाली पेन फ्री वर्ल्ड परिकल्पना के तहत ऐसी चिकित्सा व्यवस्था की जाएगी जहां लोगों के रोगों का दर्द को काम किया जाएगा. अभी तक भारत में 29 स्थान पर वह इस तरह के पेन फ्री वर्ल्ड के तहत लोगों को सेवा दे रहे हैं .वहीं इस मौके पर बराकर अंचल के समाजसेवी सुशील अग्रवाल को सम्मानित किया गया .कार्यक्रम के दौरान रानीगंज श्री श्याम बल मंडल के अध्यक्ष विष्णु शराफ़, कोषाध्यक्ष विमल शराफ़ मौजूद थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,