Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज में मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप का रंगारंग होली मिलन समारोह, 'मिनी भारत' का दिखा नजारा




रानीगंज: मॉर्निंग वॉकर योगा ग्रुप ने शुक्रवार शाम रानीसायर स्थित बनारसी लाल धर्मशाला में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया. इस रंगारंग कार्यक्रम में संगीत, भजन संध्या और फूलों की होली का आयोजन किया गया, जिसने उपस्थित सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.


समारोह में कुल्टी से आई लोकप्रिय लोकगीत गायिका ममता चौरसिया ने राधा-कृष्ण, गौरी-शिव और अन्य भक्ति गीतों की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया. वहीं, कोयलांचल के प्रसिद्ध भजन गायक विवेक बगड़िया ने राजस्थानी धमाल सहित कई भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी, जिस पर मॉर्निंग वॉकर परिवार के सदस्यों ने जमकर नृत्य किया.


इस अवसर पर, सभी ने अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली और होली के रंगों में सराबोर हो गए. संगीत और नृत्य की इस शाम में, सभी सदस्यों ने होली के उत्साह में जमकर मस्ती की.


कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खैतान ने संस्था की सराहना करते हुए कहा, "रानीगंज की यह संस्था 'एक मिनी भारत' का पेपर बैक एडिशन है, जिसमें सभी जातियों के लोग एक साथ मिलकर सामाजिक कार्यों में भाग लेते हैं.इस संस्था की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यह न केवल शारीरिक स्वास्थ्य पर ध्यान देती है, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान देती है."


अशोक अरोड़ा और ललित झुनझुनवाला ने कहा कि संस्था ने अपने सामाजिक कार्यों से शहर में एक अच्छी प्रतिष्ठा बनाई है. उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी.


कार्यक्रम के मुख्य आयोजक डॉ. के. एल. केसरी, विजय गुप्ता, गणेश साव, तरुण वर्मन और उत्तम भगत ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,