Champion Security Ad Pbtv

हनुमान जन्मोत्सव पर बड़ा बाजार हनुमान मंदिर और सीताराम मंदिर में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब



रानीगंज: हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर रानीगंज के बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर और सीताराम जी मंदिर में भक्तगण उमड़ पड़े. सुबह से ही दोनों मंदिरों के प्रांगण श्रद्धालुओं से भरे रहे और पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.



बड़ा बाजार स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मंदिर कमेटी की ओर से राहगीरों और श्रद्धालुओं के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी, वहीं भक्तों के लिए विशेष प्रसाद का भी इंतजाम किया गया था. हनुमान मंदिर कमेटी के सदस्य पवन कुमार पुरोहित ने बताया कि आज हनुमान जयंती के अवसर पर सुबह से ही हजारों भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं और दिन बढ़ने के साथ ही श्रद्धालुओं की संख्या में और वृद्धि होने की उम्मीद है. उन्होंने जानकारी दी कि मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया है. इसके अतिरिक्त, बजरंगबली को प्रिय व्यंजनों का भोग भी तैयार कर अर्पित किया गया,संध्या दुर्गापुर से आये कलाकार भजन प्रस्तुत करेंगे.




उधर, श्री सीताराम जी मंदिर में भी स्थापित हनुमान जी की मूर्ति के समक्ष भक्तों ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की.यहां भी सुबह से ही भक्ति का अद्भुत माहौल देखने को मिला। सीताराम जी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष बिमल बाजोरिया ने बताया कि हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.महिलाओं द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा है, साथ ही 108 हनुमान चालीसा का पाठ भी चल रहा है. उन्होंने कहा कि कलियुग में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व है और ऐसा माना जाता है कि उनकी आराधना से सभी देवता प्रसन्न होते हैं.स्वयं श्री कृष्ण भगवान ने भी यही बात कही है. उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि वे हनुमान जयंती के इस पवित्र अवसर पर अपने आसपास के किसी भी मंदिर में जाकर अवश्य पूजा-अर्चना करें.


मंदिर कमेटी के कार्यकारी सदस्य हरि कुमार सोमानी ने हनुमान जयंती के अवसर पर उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इस पवित्र अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में मंदिर आएं और भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त करें।


कुल मिलाकर, हनुमान जयंती के अवसर पर रानीगंज के दोनों प्रमुख मंदिरों में भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिससे पूरा शहर भक्ति के रंग में रंगा नजर आया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,