Champion Security Ad Pbtv

रानीगंज के श्री श्याम मन्दिर में 15 हजार श्री हनुमान चालीसा पाठ भक्तो ने किया



रानीगंज- विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हनुमान जन्मोत्सव पर श्री श्याम मंदिर प्रांगण, रानीगंज में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शनिवार को आयोजित इस पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.


कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 7:30 बजे श्रृंगार आरती के साथ हुई, जिसमें भक्तों ने भगवान हनुमान की सुंदर प्रतिमा के दर्शन किए और उनकी आराधना की.इसके पश्चात सुबह 8:00 बजे से दिव्य ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया.



सुबह 8:11 बजे से एक विशेष हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें 11111 हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का लक्ष्य इच्छुक भक्तों द्वारा रखा गया था . इस अद्भुत आयोजन में बड़ी संख्या में भक्तों ने एक साथ 15 हजार से अधिक हनुमान चालीसा का पाठ कर पुण्य लाभ अर्जित किया.


 भव्य फूलों का अभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में विद्वान पंडितों द्वारा पूरे विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ 1008 जवा फूलों से सालासर हनुमान जी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया. यह मनोहारी दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत ही श्रद्धा और भक्ति से परिपूर्ण था.


शाम 5:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें इस अंचल के प्रसिद्ध पाठ वाचक राजू सिंह एवं उनकी टोली ने सुंदरकांड का पाठ एवं भक्तिमय भजनों की प्रस्तुति दी. राजू सिंह और उनकी मंडली की सुमधुर वाणी और भक्तिपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया,वहीं मन्दिर टोली द्वारा नृत्य नाटिका को खूब सराहा गया.


श्री हनुमान जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा. सभी आयु वर्ग के लोगों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया.मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी आगंतुकों के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की, जिससे सभी भक्त शांति और श्रद्धा के साथ कार्यक्रमों का आनंद ले सकें.


यह आयोजन रानीगंज क्षेत्र में भक्ति और उल्लास का एक अद्भुत संगम रहा, जिसने समुदाय को एक साथ आकर अपनी आस्था और श्रद्धा व्यक्त करने का अवसर प्रदान किया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के विशिष्ट समाजसेवी एवं गौ भक्त भगवती प्रसाद क्याल का निधन, भाव विभोर लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 रानीगंज में रंगों और उमंगों का त्योहार होली धूमधाम से मनाया गया
 जामुड़िया बाजार में कपड़े के शोरूम में भीषण आग, लाखों का नुकसान
 रानीगंज के आनंदलोक अस्पताल को एम्स के स्तर की बनाई जाएगी -उद्योगपति महेंद्र शर्मा
 आस्था का केंद्र रांनीगंज के पीर बाबा के मजार पर उर्स हुई आरम्भ,