आसनसोल : आसनसोल नगर निगम वार्ड संख्या 44 नंबर के एनएस रोड पर शुक्रवार रोड बनाने को लेकर भाजपा तृणमूल एक दूसरे से भिड़ गए। काफी समय तक दोनों पक्षों में तू तू मैं मैं होती रही। शुक्रवार की सुबह जब ठेकेदार ने रोड का काम शुरू किया तो भाजपा प्रत्याशी शिव प्रसाद बर्मन ने आकर काम रुकवा दिया। शिवराम बर्मन ने ठेकेदार से कहा कि आप कार्य का वर्क ऑर्डर दिखाओ। उसके बाद ही कार्य शुरू होगी। लेकिन ठेकेदार वर्क ऑर्डर दिखाने में असफल साबित हुआ। तब तक इसकी जानकारी तृणमूल कार्यकर्ताओं के पास पहुंची। तो तृणमूल कार्यकर्ता राकेश केडिया घटनास्थल पर पहुंचे और कार्य शुरू करने की बात कही। जिसको लेकर भाजपा और टीएमसी समर्थकों के बीच हंगामा हो गया। शिवराम बर्मन का आरोप है कि राकेश केडिया ने उनसे अपशब्द भाषा का प्रयोग किया। जबकि इस विषय में तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और आसनसोल नगर निगम के प्रशासक अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि शिव प्रसाद बर्मन को यह मालूम नहीं है कि इस कार्य का टेंडर पहले ही पास हो चुका है। यह कार्य राहा लेन से शुरू हुआ था जो अब एनएस रोड में चल रहा है। जबकि शिवराम बर्मन का आरोप है कि अमरनाथ चटर्जी बिना किसी आदेश के 100 से अधिक स्ट्रीट लाइट लगवा दिए। कहीं कलवर्ट बनवा रहे हैं। तो कहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू करवा दे रहे हैं। इसको लेकर भाजपा प्रत्याशी और भाजपा पार्टी के तरफ से मुंसिपल रिटर्निंग ऑफिसर से शिकायत की गई है। इसको लेकर भाजपा ने शिकायत की है कि तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी और निगम प्रशासन के द्वारा जो कार्य करवाई जा रही है वह अचार संहिता का उल्लंघन है। जो भी कार्य करवाना चाहिए था। वह निगम चुनाव के घोषणा के पहले करवाना जाना चाहिए था। या जब सड़क टूटी थी। उस समय किया जाना चाहिए था। लेकिन चुनाव के घोषणा होने के बाद कार्य करवाना कानूनन सही नहीं है। यह वोटरों को लुभाने का एक तरीका है। जो गलत है। इसलिए भाजपा इसका विरोध कर रही है।









0 टिप्पणियाँ