दुर्गापुर:दुर्गापुर महकमा अदालत के तृणमूल कांग्रेस अधिवक्ता सेल के ओर से बुधवार को दुर्गापुर बार एसोसिएशन कार्यालय में दुर्गापुर नगर निगम के नया महिला मेयर अनिंदिता मुखर्जी,उपमेयर अमिताभ बनर्जी और एमआईसी जल विभाग दिपंकर लाहा को तृणमूल कांग्रेस अधिवक्ता सेल के अध्यक्ष देवव्रत साई ने फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।मेयर अनिंदिता मुखर्जी ने कहा कि पद ग्रहण करने के बाद ट्रेड लाईसेंस के विषय पर अधिकारियों से बात करने पर पता चला कोई समस्या नही है।यदि कोई लोग ऑनलाइन अवेदन करते है तो उसे 24 घंटे के भीतर लाईसेंस मिल जाएगा।उन्होनें कहा कि शहर को क्लीन सिटी ग्रीन सिटी बनाने पर कार्य चल रहा है।शहर में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं को घर घर तक पहुंचे यही हम लोगो का लक्ष्य है।









0 टिप्पणियाँ