नकली पासपोर्ट कांड में ईडी की बड़ी कार्रवाई — नदिया में तीन गिरफ्तार



नदिया (पीबी टीवी): आज सुबह नदिया ज़िले के चाकदह थाने के दुबरा ग्राम पंचायत के परारी गांव में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक विशेष टीम ने छापेमारी की। कुल 11 अधिकारी, जिनमें एक महिला अधिकारी भी शामिल थीं, इस अभियान में भाग लिया। उनके साथ केंद्रीय बलों की सुरक्षा में चार गाड़ियों का काफिला था।


सूत्रों के अनुसार, नकली पासपोर्ट घोटाले में ईडी ने पहले ही इंदु भूषण हलदार नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। उसी की पूछताछ के आधार पर आज तीन लोगों के घरों में तलाशी ली गई।


गिरफ्तार किए गए तीन लोगों के नाम हैं — बिनंद सरकार, बिपुल सरकार और बिप्लव सरकार। इनमें से एक राजमिस्त्री और दूसरा बढ़ई बताया जा रहा है।


सोमवार तड़के करीब छह बजे ईडी अधिकारी उनके घर पहुंचे और पूछताछ शुरू की। करीब चार घंटे तक चली लंबी पूछताछ के बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया।


अचानक हुई इस कार्रवाई से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोग ईडी की इस छापेमारी को लेकर तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली