रानीगंज में नकली 'फॉर्च्यून' तेल का भंडाफोड़: प्रतिष्ठित कंपनी के नाम पर लोकल तेल बेचने का आरोप

102 टिन डुप्लीकेट सरसों तेल जब्त, ऑयल मिल मालिक ने आरोपों को नकारा



रानीगंज- रानीगंज के गिरिजा पाड़ा स्थित एक स्थानीय तेल मिल में नामी कंपनी फॉर्च्यून के ब्रांड का डुप्लीकेट सरसों तेल बनाकर बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार देर रात आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के रानीगंज थाने की पुलिस ने अदानी विल्मर ग्रुप की अधिकृत लीगल टीम के साथ मिलकर मोदी ऑयल मिल नामक कारखाने में छापा मारा और भारी मात्रा में नकली तेल बरामद किया.



 छापेमारी और डुप्लीकेट माल की बरामदगी

कंपनी के इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स के अधिकारी टोटन चक्रवर्ती और उनकी टीम ने रानीगंज पुलिस की सहायता से यह कार्रवाई की. टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि कंपनी से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर यह छापा मारा गया, जो सही साबित हुई. छापेमारी में फॉर्च्यून कच्ची घानी और किंग सरसों तेल के डुप्लीकेट उत्पाद जब्त किए गए. सभी उत्पाद 15 किलो के टिन के डिब्बों में मिले. फॉर्च्यून के 82 और किंग तेल के 20 डिब्बे, कुल 102 टिन तेल जब्त किया गया. टोटन चक्रवर्ती ने बताया कि नकली उत्पादों की पैकेजिंग, उत्पादन की तारीख लिखने का तरीका और अन्य विवरण असली उत्पादों से बिल्कुल अलग थे, जिससे उनकी डुप्लिकेसी की पुष्टि हुई.


टोटन चक्रवर्ती ने पुष्टि की है कि तेल मिल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में कानूनी कार्रवाई के तहत केस दर्ज किया जाएगा.


 मिल मालिक ने आरोपों को नकारा

छापेमारी के दौरान मिल के मालिक विनोद मोदी मौके पर मौजूद नहीं थे, जिस पर शुरू में उनके फरार होने की खबरें थीं. हालांकि, विनोद मोदी ने बाद में स्पष्ट किया कि वह फरार नहीं हैं, बल्कि व्यक्तिगत कार्य से बाहर गए हैं और जल्द ही रानीगंज लौट आएंगे.


विनोद मोदी ने खुद पर लगे डुप्लीकेट तेल बेचने के आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया। उन्होंने अपनी सफाई में कहा.बाज़ार में इन दिनों सबसे अधिक बिक्री फॉर्च्यून की है, इसलिए बाज़ार में उसी कंपनी के खाली टिन अधिक उपलब्ध होते हैं. सरसों तेल मिल के सभी मालिक बाज़ार से ये खाली टिन खरीदते हैं.इन टिनों को साफ करके, हम अपनी कंपनी का तेल भरकर, टिन के ढक्कन पर और टिन पर कागज का अपना ब्रांड लेबल लगाकर बेचते हैं. कल भी टिन में अपना तेल भरकर ढक्कन पर लेबल लगा दिया गया था, बस उस पर कागज का लेबल लगाना बाकी था, तभी अधिकारी पहुंच गए और डुप्लीकेट तेल बेचने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की.उन्होंने बताया कि सरसो तेल होलसेल में इतनी कम लाभ में बेची जाती है,की तेल मिल मालिक का अपने ब्रांड के तेल टीन बनाकर बेचे जाने पर बाजार में प्रतिस्पर्धा के दौर में तेल बेच पाना सम्भव नही ही पाएगी.



आम लोगों में चिंता और मिलावटी तेल का कारोबार

इस घटना से स्थानीय सरसों तेल मिल मालिकों और कारोबारियों में हड़कंप मच गया है. सबसे बड़ी चिंता आम जनता को है, जिनके मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या वे अनजाने में कोई मिलावटी या जहरीला तेल तो नहीं खा रहे हैं.जब्त किए गए तेल की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा मानकों की जांच अब महत्वपूर्ण हो गई है.


उल्लेखनीय है कि रानीगंज क्षेत्र में मिलावटी तेल का अवैध कारोबार लंबे समय से फल-फूल रहा है. बार-बार अभियानों के बावजूद, यह धंधा फिर से शुरू हो जाता है, जिसके कारण कई असहाय और गरीब लोग नकली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक तेल खाने को मजबूर होते हैं.अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या के खिलाफ स्थायी कदम उठाता है या नहीं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली