रानीगंज में धूमधाम से मना 'मंगसिर वदी नवमी महोत्सव': 160 महिलाओं ने किया दादी जी का संगीतमय मंगलपाठ



रानीगंज- रानीगंज में गुरुवार को श्री राणीसती दादी सत्संग समिति और श्री श्याम मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में श्री मंगसिर वदी नवमी महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया.यह महोत्सव मुख्य रूप से श्री राणी सती दादी जी की जयंती (प्राकट्य दिवस) के उपलक्ष्य में मनाया जाता है, जिस दिन उनका दुर्गा रूपी प्राकट्य उत्सव हुआ था.



 महोत्सव के तहत 160 महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में सजकर दादी जी का संगीतमय मंगलपाठ किया.इस विशेष आयोजन के लिए मंगलपाठ वाचक शीतल कटारका को पुरुलिया से विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था. समिति से जुड़े भक्तों ने बताया कि इस अवसर पर दादी जी का महाशृंगार किया गया और उन्हें विशेष रूप से 56 भोग अर्पित किया गया.कमिटी के रामचंद्र मुरारका ने जानकारी देते हुए बताया कि हर साल इसी दिन मंदिर में मंगलपाठ का आयोजन किया जाता है, क्योंकि यह दिन दादी सती का प्रकट दिवस के रूप में जानी जाती है. इस आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए.

भक्तों का मानना है कि इस दिन राणी सती दादी जी की पूजा करने से जीवन में सुख और समृद्धि आती है. यह त्योहार धर्म, संस्कृति और समर्पण के मूल्यों को सुदृढ़ करता है 


श्री राणीसती मंदिर में दो दिवसीय उत्सव

वहीं, रानीगंज के श्री राणीसती मंदिर में यह उत्सव दो दिवसीय कार्यक्रम के रूप में मनाया जा रहा है। मंदिर के पुजारी राजेश जोशी ने बताया की गुरुवार कीश्री राणीसती दादी जी की पूजा-अर्चना सह भजन संध्या का आयोजन की गई जिसमें भजन गायक सुषमा जोशी और विद्युत लाहा भजनों।की प्रस्तुति करें,जबकि शुक्रवार को सुषमा जोशी के सनिध्य में मंगल पाठ का आयोजन की गई है,जिसमें सैकड़ो महिलाएं हिस्सा लेंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली