जामुड़िया-जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सातग्राम के बोगड़ा इलाके स्थित माकपा के श्रमिक संगठन सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन) के कार्यालय में रात के अंधेरे में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा तोड़फोड़ की गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गई. स्थानीय सीटु नेता ने इस तोड़फोड़ के पीछे राजनीतिक हस्तक्षेप का आरोप लगाया. उनके मुताबिक यह घटना संगठित तरीके से की गई है और इसके पीछे राजनीतिक तत्वों का हाथ हो सकता है
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस श्रीपुर फाड़ी की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर जल्द ही दोषियों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल इस घटना के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है.सिटु कार्यालय पर हुई इस तोड़फोड़ की घटना ने श्रमिकों में आक्रोश पैदा कर दिया है और संगठन के नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. इसके बारे में जानकारी देते हुए श्रमिक संगठन सिटु नेता तापस कवि ने बताया कि कल रात ऐसा लगता है कि कुछ शराबी किस्म के लोगों ने पार्टी कार्यालय को नुकसान पहुंचाया है. इसके अलावा टीएमसी के एक समर्थक के घर के सामने भी गंदगी फेंकी गई है.उन्होंने आशंका जताई कि इसमें राजनीतिक साजिश हो सकती है. उस ऑफिस से सातग्राम क्षेत्र का काम होता था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है पार्टी के स्तर पर वह लोग भी जांच करेंगे.
वहीं सीएमएसआई सीटू के उपाध्यक्ष देवीदास बनर्जी ने बताया कि रात के अंधेरे में सातग्राम क्षेत्र के किसान संघ, जनवादी लेखक कलाकार संघ और बस्ती यूनियन कमेटी के कार्यालय सहित सीएमएसआई सीटू कार्यालय पर पत्थर फेंक कर यह तोड़फोड़ की गई. पार्टी की तरफ से इस घटना को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है, और इस घटना के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग किया.
तोड़फोड़ की घटना पर शाम को बोगड़ा इलाके में विरोध रैली भी निकाली गयी.









0 टिप्पणियाँ