अंडाल---: अंडाल ब्लॉक के मुकुंदपुर ग्राम में पंचायत समिति की और सें 11लाख रूपये की लघात सें एक कम्युनिटी हाॅल का उद्धघाटन किया गया.उद्धघाटन पश्चिम बर्धवान युवा तृणमूल कांग्रेस के जिला सचिव कौशिक मंडल और युवा नेता प्रेम पाल सिंह के हाथों फीता काटकर किया गया।इस दौरान कौसिक मंडल नें कहा की मुकुंदपुर ग्राम वासियों की बहुत दिनों सें मांग थी की खेल मैदान के पास एक कम्युनिटी हाॅल बनाया जाये ताकि बच्चें खेल कुद कर धुप में आराम कर सके. इसीलिए पंचायत समिति की और से 11लाख रूपये में इस कम्युनिटी हाॅल को बनवाया गया साथ ही इस अवसर पर एक फुटबॉल टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. इस टूर्नामेंट में 8 टीमों नें हिस्सा लेकर टूर्नामेंट को सफल बनाया।इस दौरान पप्पू कुंडू,सोनू सिंह,अमित बाउरी, अक्षय बाउरी उपस्थित रहें.









0 टिप्पणियाँ