जामुड़िया के विधायक हरे राम सिंह के आश्वाशन के पश्चात महिला ने किया धरना प्रदर्शन समाप्त
![]() |
| (फोटो- पिता के बदले नौकरी की मांग करते हुए पुत्री ने किया कोलियरी पिट के सामने धरना प्रदर्शन करते हुए) |
जामुड़िया-अपने मृत पिता के बदले नौकरी की मांग करते हुए संगीता मुखर्जी नामक एक महिला ने कुनस्तोड़िया कोलियरी पिट में धरना प्रदर्शन शुरू किया जिससे कि आज वहां पर घण्टो उत्पादन ठप्प हो गया. इस बारे में संगीता मुखर्जी ने बताया की आज से 3 साल पहले उनके पिता की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई.उसका पूरा परिवार पिता के ऊपर निर्भरशील थे, इसलिए उन्होंने ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड से अपने पिता के बदले नौकरी की अपील की थी जब उन्हें यह अधिकार नहीं मिला तब उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया .हाई कोर्ट से उन्हें नौकरी की अनुमति प्रदान की गई, इसके बाद ईसीएल के हेड क्वार्टर में सारे दस्तावेज जमा कर दिए गए और उनको लगा कि अब हाई कोर्ट के आदेश पर उनको नौकरी मिल जाएगी ,लेकिन इसके बाद भी 3 साल बीत गए हैं ,जबकि कुनुस्टोरिया कोलियरी प्रबन्धन द्वारा जरूरी सभी कागजात पूरे करके भेज दिया गया है.अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है. उन्होंने सीधे तौर पर ईसीएल के पर्सनल डायरेक्टर आहुति स्वाईन के खिलाफ आरोप लगाया कि उनकी वजह से उन्हें नौकरी नहीं मिली है. वह टालमटोल कर रही हैं संगीता मुखर्जी ने कहा कि उनको समझ में नहीं आ रहा है कि डायरेक्टर पर्सनल ऐसा क्यों कर रही हैं उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक उनका नौकरी मिलनी चाहिए और उनके पास हाई कोर्ट का ऑर्डर भी है इसके बावजूद उनका अभी तक नौकरी नहीं दी जा रही है उन्होंने कहा कि कई बार आश्वासन दिया गया है लेकिन अभी तक उनको नौकरी नहीं मिली है जब भी वह नौकरी के लिए प्रबंधन से बात करती है तो कहा जाता है कि 2 महीने बाद होगा, 4 महीने बाद होगा लेकिन अभी तक 3 साल बीत जाने के बावजूद उनको नौकरी नहीं मिली है उनका कहना है कि वह किसी राजनीतिक दल से नहीं है. वह व्यक्तिगत तौर पर यह प्रदर्शन कर रही हैं .उनकी एक ही मांग है कि अपने दिवंगत पिता के बदले अदालत के आदेश के अनुसार उनको नौकरी दी जाए. वहीं इस कोलियरी की असिस्टेंट मैनेजर पर्सनल हर्षण लाल मोहन ने बताया कि आज सुबह से वह धरना प्रदर्शन कर रही है, जिस वजह से उत्पादन पर असर पड़ा है .इस बारे में मुख्यालय को बता दिया गया है .उन्होंने कहा कि अभी तक उसे महिला को नौकरी क्यों नहीं मिली है इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाएंगे, इसकी सटीक जानकारी उच्च अधिकारी ही दे पाएंगे .वहीं कोलियरी की उत्पादन बन्द की खबर पाकर कोलियरी के एजेंट अमित कुमार सिन्हा,प्रबन्धक दीपक खेवाले भी धरना समाप्त करने का आवेदन किया,पर वह नहीं मानी.
मौके पर आईएन्टीटीयूसी के सातग्राम एरिया के नेता तपन मुखर्जी जो संगीता के रिश्तेदार है,उन्होंने जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह से इस विषय से अवगत कराया,विधायक हरेराम सिंह ने बताया कि उन्होंने ईसीएल मुख्यालय से बातचीत किया एवं मुख्यालय द्वारा अति शीघ्र नौकरी प्रदान करने का आश्वासन के पश्चात संगीता मुखर्जी का धरना प्रदर्शन समाप्त हुई. लगभग 3 घंटे के पश्चात कुनुस्टोरिया कोलियरी का उत्पादन आरंभ हुआ.










0 टिप्पणियाँ