बांकुडा में अंकुर डिशलरी प्राइवेट लिमिटेड का उद्घाटन सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने किया

भारतवर्ष का सर्वाधिक उत्पादन वाला एथेनॉल का कारखाना बांकुड़ा में बना

रोजाना 5 लाख लीटर का होगा उत्पादन.

कारखाना में 5000 लोगों को मिलेगी रोजगार

इसके पूर्व भी अंकुर ग्रुप का झारखंड के निरसा में एथेनॉल का कारखाना लगाई गई है








रानीगंज/बांकुड़ा-अंकुर ग्रुप के नए एथनॉल कारखाना "अंकुर डिशलरी प्राइवेट लिमिटेड" का उद्घाटन शनिवार को बांकुड़ा जिला के कालिदासपुर में किया गया.ज्ञात हो कि पूरे पश्चिम बंगाल में सालाना 56 करोड़ लीटर इथेनॉल की खपत होती है .इस फैक्ट्री से प्रतिदिन 5 फोटो एथेनॉल कारखाना का उद्घाटन करते हुए लाख लीटर एथेनॉल का उत्पादन किया जाएगा, और यहां पर 5000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा. इस फैक्ट्री के उद्घाटन समारोह के दौरान आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बांकुड़ा के संसद अरुप चक्रवर्ती, निदेशक महेंद्र शर्मा,सुरेंद्र शर्मा,विशाल शर्मा,बांकुड़ा जिला परिषद के कर्माध्यक्ष अर्चिता विद,बांकुड़ा नगर निगम के चैयरमेन अलका सेन मजूमदार,जिला परिषद सदस्य राजकुमार सिंह के अलावा कई विशिष्ट लोग उपस्थित थे. इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि बांकुडा में उद्योगपति महेंद्र शर्मा द्वारा इस कारखाने का उद्घाटन हो रहा है वह बेहद सराहनीय है . इस कारखाने के उद्घाटन से 5000 लोगों को रोजगार उपलब्ध होगा और यह बहुत महत्वपूर्ण विषय है कि लोगों को रोजगार मिले .उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांकुड़ा के सांसद अरुप चक्रवर्ती सहित स्थानीय नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि इसी तरह से बांकुड़ा को भविष्य में भी आगे बढ़ते रहना है ताकि बंगाल के मानचित्र में यह अपनी एक अलग पहचान बना सके. दूसरी तरफ बांकुड़ा के सांसद अरुप चक्रवर्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल का लगातार विकास हो रहा है और बांकुडा जैसे एक पिछड़े जिले में ईतनी बड़ी फैक्ट्री के लगने से यहां पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. टीएमसी हमेशा ममता बनर्जी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास करती रही है और आज का उद्घाटन उसी का एक सबूत है.उन्होंने कहा कि आज के इस उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उपस्थित रहने की बात थी लेकिन अपने व्यस्त प्रशासनिक कार्यों की वजह से वह यहां पर नहीं रह पाई ,लेकिन दुर्गा पूजा से पहले वह कारखाने में जरूर आएंगी. महेंद्र शर्मा ने कहा कि वह इस कारखाने के उद्घाटन के लिए यहां के सांसद ,पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद देना चाहते हैं जिनके प्रयासों की वजह से यह कारखाना आज से शुरू हो सका. उन्होंने कहा कि यह रविंद्र, नजरुल की धरती है और यहां पर कला को भी के साथ-साथ औद्योगिकरण प्रमुखता के साथ करने की आवश्यकता है और आज इस आकारखाने के उद्घाटन से इस दिशा में एक सार्थक पहल हुई.इस अवसर पर जंगल महल के आदिवासी टीम द्वारा पारम्परिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत की गयी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली