ममता बनर्जी अपने पद से त्यागपत्र दें और बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए-संजय प्रामाणिक
रानीगंज-कोलकाता के आर जी कर मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के विरोध में पश्चिम बंगाल बस्ती उन्नयन समिति की तरफ से एक विरोध रैली निकाली गई. यह विरोध रैली रानीगंज के विभिन्न इलाकों का दौरा किया और सियारसोल तक गई. इस बारे में संगठन की और से संजय प्रमाणिक ने बताया कि कोलकाता में जो घटना घटी है उसकी जितने निंदा की जाए कम है, जिस तरह से एक कर्तव्य रत डॉक्टर को उसके कार्य स्थल पर ही बलात्कार कर हत्या कर दी गई, उसे घृणित कार्य और कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने इस मामले में दोषियों को चिन्हित करके सजा देने की मांग की. जिस एक व्यक्ति को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है, वह सिर्फ एक मोहरा है .असली लोगों तक अभी पहुंचा नहीं गया है. इस मामले में बहुत से रसूखदार लोग शामिल हैं और उनको सजा देने की जरूरत है .उन्होंने कहा कि जिस तरह से राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में पूरा प्रशासन असली दोषियों को बचाने की कोशिश कर रहा है, उसके जितने निंदा की जाए कम है. उनका कहना था कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में आज बंगाल बलात्कारीयों का गढ़ बन चुका है. चाहे वह पार्क स्ट्रीट हो या कामदुनी या संदेशखाली या वर्धमान हर जगह महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है . कुछ दिनों पहले वर्धमान में भी एक आदिवासी लड़की की हत्या कर दी गई वहीं इसके अलावा ऐसे और भी अनगिनत उदाहरण है जिससे यह साबित होता है कि बंगाल में कोई भी महिला चाहे वह किसी भी उम्र की क्यों ना हो वह सुरक्षित नहीं है. उनके संगठन की तरफ से यह मांग की जा रही है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने पद से त्यागपत्र दें और बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.










0 टिप्पणियाँ