(फोटो-व्यवसायी प्रदीप बाजोरिया द्वारा तिरपाल बांटते हुए)
रानीगंज-व्यवसायी तथा समाजसेवी प्रदीप बाजोरिया ने अपने बेटे स्वर्णदीप बाजोरिया के जन्मदिन के अवसर पर
एजुकेशन फॉर ऑल की तरफ से
बांकुडा जिले के सुदूर आदिवासी गांव तेतुलरख के 25 निवासियों को रोजमर्रा के आवश्यक सामग्रीओं की आपूर्ति की गई,इस अवसर पर रानीगंज चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव अरूमय कुंडू भी मौजूद थे. इस दौरान उन 25 परिवारों को तिरपाल वितरित किए गए ,साथ ही लगभग 60 जरूरत मन्द छात्रों को शैक्षिक सामग्रीयां दी गई और यह सुनिश्चित किया गया कि उनके पास अपनी शिक्षा जारी रखने के लिए संसाधन हो. इसके साथ ही वहां मौजूद सभी लोगों को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया. इस मौके पर
एजुकेशन फॉर ऑल के सदस्यों की तरफ स्वर्णदीप को उनके विशेष दिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और उनके स्वर्णिम भविष्य के लिए प्रार्थना की गई.
कार्यकम के संयोजन शिक्षक बासुदेव गोस्वामी ने किया.











0 टिप्पणियाँ