रानीगंज-रानीगंज के शिशु बागान
स्थित शिशु बागान फुटबॉल मैदान में 9 तारीख से रानीगंज ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस एससी ओबीसी सेल की तरफ से तीन दिवसीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस फुटबॉल प्रतियोगिता में डीएनएन परासकोल, रानीसायर फुटबॉल अकादमी, पद्मावती कजोड़ा, सियारसोल एसएससीए की टीमों ने भाग लिया. फाइनल मैच डीएनएन परासकोल और रानीसाएर फुटबॉल अकादमी की टीमें आमने-सामने थी. रानीसाएर फुटबॉल अकादमी की टीम ने फाइनल मुकाबला 2 गोल से जीत लिया.प्रतियोगिता के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार दिया गया .इसके अलावा सभी टीमों के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए व्यक्तिगत इनाम भी दिए गए. यहां पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें इनामी राशि भी प्रदान की गई.इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक टीएमसी एससी ओबीसी सेल के अध्यक्ष अजय मंडल, उज्जवल मंडल, अभिमन्यु भगत, चंदन सेन ,आशीष घोष, देवाशीष घोष ,सुभाष बनर्जी ,सिंटु बाउरी ने इस प्रतियोगिता के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. वहीं फाइनल मुकाबले में विशिष्ट अतिथि रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली, पश्चिम बर्धमान जिला परिषद सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, डाक्टर एस माजि ,बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा, नकुल रुईदास, टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष नियाज अहमद उपस्थित थे.












0 टिप्पणियाँ