कोलकाता -(पीबी टीवी) कोलकाता में आज दोपहर डायमंड लोकल ट्रेन में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. हादसे के वक्त ट्रेन सुभाषग्राम स्टेशन पर खड़ी थी. आग लगी देख प्लेटफार्म पर मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई। फिलहाल, सियालदा साउथ ब्रांच पर बरुईपुर गांव में ट्रेन सेवा रोक दी गई है. इससे बारुईपुर लक्षीकांतपुर नामखाना काकद्वीप जाने वाली ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया है. रेलवे सूत्रों के अनुसार यांत्रिक खराबी के कारण आग की लपटें निकलती दिख रही हैं। मामले की जांच की जा रही है।









0 टिप्पणियाँ