कोलकाता (पी बी टी वी): पश्चिम बंगाल के राणाघाट में एक गृहिणी द्वारा जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के चेहरों को आलू पर उकेड़े गया। शताब्दी मंडल नदिया के रानाघाट के वार्ड नंबर 16 की रहने वाली हैं. वह पिछले तीन साल से घर का कामकाज संभालने के साथ-साथ मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर भी काम कर रही हैं। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को पेंटिंग करना भी सिखाया. उनमें हमेशा कुछ नया बनाने की खवाहिश रहती है। इससे पहले भी उन्होंने लौकी पर दुर्गा का चेहरा और जीवित स्याही से सजावट की थी। इसे ;लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर सराहना हुई थी. इस बार उन्होंने करीब ढाई ग्राम वजन के तीन आलू पर भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की तस्वीर उकेड़ी है। इन आलू पर विभिन्न सौंदर्य सामग्रियों से तीनों देवताओं का चित्रण किया गया है.









0 टिप्पणियाँ