जामुड़िया - तालाब में डुबने से 45 वर्षीय एक व्यक्ति की जान चली गयी. जामुड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या सात जामुड़िया से हरिपुर जाने वाली मुख्य सड़क दामोदरपुर इलाके में स्थित एक तालाब में गुरुवार सुबह स्थानीय कुछ लोगों ने देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है . स्थानीय लोगों को इसकी खबर मिलते ही उस शव को देखने के लिए स आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठ हो गई .मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंच कर उस शव को अपने कब्जे में कर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया .इस संबध में स्थानीय ग्राम वासी परितोष रुईदास ने कहा कि आज सुबह जब कुछ लोग उस तालाब में स्नान करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने वहां देखा कि एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है, जिसकी सुचना सर्व प्रथम जामुड़िया थाना पुलिस को दी .मौके पर जामुड़िया थाने की पुलिस पहुंच कर उस शव को तालाब से निकाल कर पोस्ट मार्टम के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भेज दिया गया.हालांकि यह जानकारी नहीं मिली है की यह व्यक्ति कहाँ का तथा कौन है.










0 टिप्पणियाँ