सेनको गोल्ड एंड डायमंड जेवेलेरी शो रूम में हुई डकैती के तीसरे दिन जांच के लिए फोरेंसिक एवं सीआईडी टीम







 रानीगंज-रविवार को रानीगंज के नेताजी सुभाष रोड स्तिथ सेनको गोल्ड एंड डायमंड जेवेलेरी शोरूम में हुई लूट की घटना के तीसरे दिन सीआईडी और फॉरेंसिक विभाग की टीम घटना की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. इस मौके पर सीआईडी अधिकारी शैवाल दत्ता के नेतृत्व में चार सदस्यों की एक टीम और फॉरेंसिक विभाग के तीन सदस्यों की टीम आभूषण के शोरूम में पहुंची. उन्होंने कई नमूने एकत्रित किए और सभी पहलुओं की गहन जांच की. डकैती के मामले में पहले ही दो अपराधी पकड़े जा चूके हैं.. लुटेरों द्वारा छीने गए क्रेटा कार भी बरामद कर लिए गए. इसके साथ ही एक बाइक रानीगंज और एक बाइक आसनसोल इलाके से बरामद की गयी. वहीं बदमाशों के पास से 42 राउंड ताजा कारतूस बरामद किए गए और साथ ही बदमाशों के गैंग के कपड़ों से भरे दो बैग भी पुलिस ने बरामद किए. इस घटना में पुलिस ने कार में सवार झारखंड के गिरिडीह जिले के गोपालगंज निवासी सूरज सिंह को रविवार की दोपहर गिरिडीह के सरिया के जंगल से भागने के दौरान गिरफ्तार कर लिया. बाद में कुख्यात अपराधी सोनू सिंह को बिहार के सीवान से गिरफ्तार कर लिया गया. मालूम हो कि ये दोनों अपराधी अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों से जुड़े थे. उन पर चोरी, डकैती और हत्या तक के आरोप हैं. आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट का मानना है कि कुख्यात डकैत गिरोह के दिनदहाड़े शहर के हृदय स्थल में सुनियोजित डकैती की घटना को संगठित कर और कई करोड़ रुपये के आभूषणों को लूटने में रोकने में पुलिस सक्रिय रहा है. इस घटना में सीआईडी और दुर्गापुर फॉरेंसिक विभाग की विशेष टीमें रानीगंज थाना क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जानकारी इकट्ठा करने के लिए पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि सीआईडी और फोरेंसिक की टीम रानीगंज के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर उन्होंने कई तरह की जानकारी जुटायी है. अब देखना यह है कि पुलिस कितनी तेजी से लुटेरों के इस पूरे गिरोह को गिरफ्तार करती है और लूटे गए सभी आभूषणों को बरामद कर सकती है या नहीं. घटना के दिन शोरूम के सामने गन्ने का रस बेचने वाले नरसिंह कुमार यादव ने बताया कि उस दिन गोलीबारी में उनकी एक केटली में गोली लगी थी जिससे उसमें छेद हो गया था, उस केटली को थाने में जमा किया गया है. इसके अलावा भी आज सीआईडी के अधिकारी आए थे और उनसे बातचीत की और उनकी दुकान को देखा उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर बैरिकेडिंग कर दी गई है. इसलिए वह दूसरी जगह पर फिलहाल दुकान लगा रहे है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली