तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी कलह- बीरकुल्टी क्षेत्र स्थित अजय नदी से बालु को परिवहन को ग्रामीणों ने किया ठप्प





जामुड़िया-तृणमूल कांग्रेस के अंदरूनी कलह को लेकर जामुड़िया ब्लॉक 2 तहत चुरुलिया पुलिस फांड़ी अंतर्गत बीरकुल्टी क्षेत्र स्थित अजय नदी से बालु को परिवहन के लिए ग्रामीणों के खाते पर पैसा देने का झूठा वादा कर वह पैसे हड़पने का आरोप लगाते हुए नदी घाट से बालू के ट्रांसपोर्टिंग को रोक कर एक गुट ने विरोध जताया.

 जामुड़िया ब्लॉक 2 तहत चुरुलिया पुलिस फांड़ी अंतर्गत बीरकुल्टी क्षेत्र स्थित अजय नदी से बालु को परिवहन के लिए ग्रामीणों के खाते प्रत्येक बालू लोड वाहनों से 170 रुपया प्रति ट्रिप पैसा देने का झूठा वादा कर वह पैसे हड़पने का आरोप सामने आया है. स्थानीय निवासी मृत्युंजय गोराई ने उत्पल रुईदास टीएमसी कार्यकर्ता द्वारा बालू से कटमनी लेने आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जो बालू घाट है वहां से बालू ले जाने के लिए हर गाड़ी पर गांव के विकास के लिए ₹170 देने होते हैं. उत्पल द्वारा वह सारा पैसा हड़प लिया गया है. मृत्युंजय ने आरोप लगाया कि यहां की स्थिति इतनी ज्यादा खराब है कि यह दूसरा संदेश खाली भी बन सकता है .उन्होंने आरोप लगाया कि उत्पल न सिर्फ पैसों की धांधली करता है बल्कि यहां पर पुरुषों और महिलाओं पर भी अत्याचार करता है. उन्होंने कहा कि जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह के बेटे का उनका सहयोग है इस वजह से वह खुलेआम इस तरह की हरकतें कर रहा है .इसी के खिलाफ आज गांव वालों ने बालू के परिवहन को रोक दिया. उन्होंने कहा कि उत्पल के अत्याचार से तंग आकर ही आज उन्होंने टीएमसी पार्टी से किनारा कर लिया है वह भी पहले टीएमसी के सक्रिय कार्यकर्ता थे और यहां पर टीएमसी के समिति के सदस्य थे.वहीं एक और ग्रामीण ने बताया कि उत्पल द्वारा 2022 में गांव के विकास के लिए विभिन्न बालू कंपनी द्वारा जो 12 लाख रुपए दिए गए थे, वह हड़प लिया गया. उन्होंने कहा कि उत्पल रुईदास यहां पर अपना वर्चस्व कायम कर रहा है और वह चाहता है कि यहां से जो भी कमाई हो वह पूरा उसी को मिले .उसको गांव के विकास से कोई संबंध नहीं है.बालू लोड के कारण ग्राम के सड़क की हालत खराब है. ग्राम के भीतर दो-दो स्कूल है इस बालू लोड डंपरों के कारण बच्चों को जान हथेली पर रखकर स्कूल आना जाना पड़ता है, हालांकि इस बारे में उत्पल रुईदास से बात की तो उन्होंने कहा कि उन पर लगे सभी आप निराधार है. उन्होंने कहा कि जो मृत्युंजय गोराई उन पर ऐसा आरोप लगा रहे हैं वह भाजपा में चले गए और अब राजनीतिक कारणों से इस तरह के बयान बाजी कर रहे हैं.जब उनसे पूछा गया कि स्थानीय विधायक का हाथ उनके सर पर होने की वजह से वह इस तरह की हरकतें कर रहे हैं इस पर उन्होंने कहा कि जरूर स्थानीय विधायक का समर्थन उनको मिलता है लेकिन अगर वह कोई गलत काम करते होते तो क्या विधायक उनका समर्थन करते. उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि अगर उन्होंने कोई अपराध किया है तो उन पर आरोप लगाने वाले उनके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज क्यों नहीं कर रहे हैं.उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं किया है और जो उनको ऐसा कह रहे हैं वह झूठ बोल रहे हैं. उनका कहना था कि वह खुद गांव के मुख्य रास्ते से बालों के परिवहन के खिलाफ है क्योंकि वहां पर दो स्कूल हैं ऐसे में बच्चों को बालू गाड़ियों से परेशानी होती है अगर कोई एंबुलेंस वहां से गुजर रहा होता है तो उसे भी रुक जाना पड़ता है इसलिए वह बालू परिवहन के खिलाफ नहीं है लेकिन वह नहीं चाहते कि गांव के मुख्य सड़क से बालों का परिवहन हो वही बालू घाट के एक कर्मचारी से बात की तो उन्होंने कहा कि गांव में कुछ लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है .इसको लेकर पुलिस आई थी और आज उन्होंने बालू घाट से चालान काटने के लिए मना किया. उन्होंने कहा कि उनका यह बालू घाट बिल्कुल वैध है और यहां से हर गाड़ी अंडर लोडिंग करके निकलती है यहां से बालू की ओवरलोडिंग नहीं होती है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली