रानीगंज -आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के योजना फिरिये पावा के अंतर्गत शुक्रवार शाम को रानीगंज थाना में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत 72 लोगों के चोरी, छिनतई एवं गुम हुए मोबाइल को वापस किया गया. इस अवसर पर उपस्थित आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी (सेंट्रल) विमल कुमार मिर्धा,रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्ता,परवेज आलम ,असलम रजा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.विमल कुमार मिर्धा ने कहा कि हम लोग का प्रयास होता है की इन तमाम तरह के चोर उचक्के को जहां तक पकड़ना उन्हें सजा दिलाना वही जिनके मोबाइल आदि चोरी की उसे वापस करवाना है. रानीगंज थाना के इंस्पेक्टर विकास दत्त ने बताया कि आज जो मोबाइल वापस की जा रही है यह सब मोबाइल न केवल रानीगंज आंचल में था बल्कि पश्चिम बंगाल झारखंड बिहार के आने को दूर दराज पर इन मोबाइल को चोरो द्वारा बेच दी गई थी जिसे रिकवरी किया गया है. इसमें अहम भूमिका सब इंस्पेक्टर परवेज आलम एवं अफजल राजा ने निभाई है.यह साइबर क्राइम के टीम द्वारा उपलब्धि प्राप्त हुई है. उन्होंने अभी कहा कि समय पर यदि पुलिस को सूचना मिल जाए तो मोबाइल रिकवरी करने में आसानी होती है. इसलिए प्रयास होना चाहिए की तत्काल पुलिस को चोरी की सूचना दे.










0 टिप्पणियाँ