कोलकाता- बीजेपी बूथ एजेंट की बाइक जलकर राख हो गयी. आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगाया जा रहा है. हालाँकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों से इनकार किया है. बेलगछिया के जेके मित्रा रोड में हुई इस घटना से तनाव का माहौल बना हुआ है. भाजपा के काशीपुर मंडल संगठनात्मक क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ता तारक दास है. उनके भाई का नाम भोला दास है. रात करीब ढाई बजे किसी ने इन दोनों भाइयों के घर के सामने खड़ी उन दोनो के बाइको में आग लगा दी, जिससे बाइक जल गई. बता दें कि तारक दास 2021 के चुनाव के बाद हिंसा में शिकार हुए थे. उस वक्त वह 3 महीने तक बेघर थे. वर्तमान में वह भाजपा उम्मीदवार तापस रॉय के बूथ के एजेंट हैं. वह रामकृष्ण प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 245 पर वह भाजपा के एजेंट है.











0 टिप्पणियाँ