Champion Security Ad Pbtv

आसनसोल लोकसभा केंद्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया रानीगंज के श्री श्याम मंदिर पहुंचे




रानीगंज-आसनसोल लोकसभा केंद्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया शनिवार संध्या रानीगंज के श्याम मंदिर पहुंचे. यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की. इस मौके पर उनके साथ कुल्टी के विधायक डॉक्टर अजय पोद्दार, भाजपा जिला अध्यक्ष बप्पा चटर्जी रानीगंज मंडल एक अध्यक्ष देवजीत खां दिनेश सोनी,रबी केशरी सहित रानीगंज भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे .इस मौके पर रानीगंज में सुरेंद्र सिंह आहलूवालिया का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया .श्री श्याम बाल मण्डल कमिटी के अध्यक्ष विष्णु सराफ,सचिव पवन केजरीवाल,विमल सराफ ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनको सम्मानित किया . श्याम मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद सुरेंद्र सिंह अहलूवालिया पत्रकारों से मुखातिब हुए उन्होंने कहा कि 2 दिन पहले आसनसोल से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर उनके नाम की घोषणा हुई है. वह आसनसोल लोकसभा अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और वहां के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों से मिलेंगे .उन्होंने कहा कि कल भी आसनसोल जिला पार्टी कार्यालय में उन्होंने प्रेस मीट के दौरान कहा था कि वह आसनसोल लोकसभा केंद्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे. वहां के युवाओं सहित स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे और जानने की कोशिश करेंगे कि उनकी क्या समस्याएं हैं, ताकि वह उन समस्याओं का निराकरण करने की कोशिश कर सके. उन्होंने कहा कि रानीगंज क्षेत्र के जेके नगर इलाके के नीमचा और बेलिया बथान में हमेशा भु धसान के आशंका बनी रहती है, ऐसे में वह चाहेंगे कि वहां के लोगों से वह मिले उनकी समस्याओं के बारे में जाने ताकि वह उनका हल निकाल सके.

Post a Comment

0 Comments

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 रानीगंज के पूर्व बोरो चैयरमेन के पोते का अपहरण करने का किया गया प्रयास, मची खलबली
 नहीं रहे लोगो के जनप्रिय नेता कंचन तिवारी,छाई तृणमूल खेमें में छाई शोक की लहर
 विवाद: फॉस्बेक्की का वार्षिक एक्सलेंस अवार्ड कार्यक्रम 2023 घिरा विवादों में
 रानीगंज स्पोर्ट्स असेंबली के कार्यकारिणी समिति के निर्वाचन में एकमात्र महिला उम्मीदवार मीनू गोराई को मिले सर्वोच्च वोट,कई दिग्गज हुए धाराशायी
 क्लब के सदस्यों के घर के बुजुर्गों को क्लब में समय व्यतीत करने की व्यवस्था तथा बच्चो के लिए किड जोन होनी चाहिए-मीनू गोराई
 रानीगंज के नए थानेदार को चोरों ने दिया सलामी , हुई पाम आयल के व्यवसायी के यहां 20 लाख की चोरी ,फैली दहशत
 रानीगंज में 15 विद्यार्थी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफल हुए ,शहर एवं शहरवासी को गौरवान्वित किया
 खाटू धाम से श्री खाटू नरेश के शीश और ज्योत लाने के लिए हुए श्याम भक्त हुए रवाना
 रानीगंज के नव निर्मित श्री श्याम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर मंदिर कमिटी ने किया संवाददाता सम्मेलन