नौवीं कक्षा की छात्रा को घर के सामने से ले जाकर 7 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप


आसनसोल-नौवीं कक्षा की छात्रा को घर के सामने से ले जाकर 7 युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा है. पीड़िता के पिता की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पड़ोसी बीरभूम जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और पोक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की. 15 वर्षीय पीड़िता फिलहाल आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती है. जिला अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि वहां उनकी मेडिकल जांच की जायेगी.

घटना पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल के बाराबनी थाने के चिनचुंड़िया गांव में गुरुवार आधी रात को घटी. शुक्रवार सुबह घटना सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.

भाजपा के आसनसोल संगठनात्मक जिला सचिव अभिजीत रॉय के नेतृत्व में एक टीम आज सुबह सबसे पहले इलाके में गयी. उन्होंने पीड़िता के परिवार के सदस्यों और स्थानीय निवासियों से बात की.

बाद में बाउरी समाज के लोगों ने बाराबनी थाने पर आकर प्रदर्शन किया. बाउरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुमंत बाउरी ने घटना की कड़ी निंदा की. उन्होंने पुलिस से इस घटना में शामिल सभी लोगों को तुरंत गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की.




बताया गया है कि आसनसोल के बाराबनी थाना क्षेत्र के नुनी ग्राम पंचायत के चिंचुरिया गांव में रक्षा काली पूजा के अवसर पर सात दिवसीय मेला लगा था. गुरुवार को मेले का छठा दिन था. इस मेले में पड़ोसी जिले बीरभूम से कई लोग अपनी दुकान लेकर बैठे हैं. मालूम हो कि गुरुवार की रात करीब 12:30 बजे गांव की 15 वर्षीय नौवीं कक्षा की छात्रा घर के सामने शौच के लिए गयी थी. उस समय उसे मेले के करीब सात फेरीवालों ने वहां से उठा लिया था. जब वह घर नहीं आयी तो परिजनों ने काफी देर तक अलग-अलग जगहों पर तलाश की। मेला समिति को बताने के बाद भी कुछ नहीं हुआ

कुछ देर बाद वह लगभग क्षत-विक्षत अवस्था में पाई गई. तुरंत बाराबनी थाने को सूचना दी गयी. बाद में सुबह पुलिस ने छापेमारी की और पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. उन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया. दो अभी भी फरार हैं.

इस घटना के संबंध में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एसीपी (हीरापुर) ईप्सिता दत्ता ने कहा कि नौवीं कक्षा की छात्रा के साथ शारीरिक शोषण की घटना हुई है. इस घटना में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जांच शुरू कर दी गई है.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली