रानीगंज-श्री मारवाड़ी ब्राह्मण सभा,रानीगंज का कार्यकारीणी समिति का चुनाव 4 अप्रैल को होगा. इसे लेकर अभी से सरगर्मियां तेज हो गई है. इस बार चुनावी मैदान में दो गुट आमने-सामने हैं .एक गुट परशुराम प्रगति संघ का नेतृत्व प्रदीप कुमार शर्मा कर रहे हैं तो दूसरे ग्रुप का नेतृत्व वर्तमान कमेटी के उम्मीदवार दीनबंधु जोशी कर रहे हैं. दोनों गुट के नेताओं से बात की इस बारे में प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि जो वर्तमान कमेटी चल रही है ,इन्होंने खुद को सिर्फ ब्राह्मण सभा भवन तक सीमित कर रखा है, समाज का कोई भी काम नहीं किया जा रहा है,कोई संस्कृतिक गतिवधियां नही हो रही है, समाज के लोगो से जुड़ाव नहीं है,विकास कार्य रुक गए हैं, इस वजह से वह इस बार चुनावी मैदान में वह लोग खड़े हुए हैं और वह चाहते हैं कि जो मतदाता है वह उनके गुट को चुने ताकि मारवाड़ी ब्राह्मण सभा का विकास हो सके ,उन्होंने कहा कि 2013 से लेकर 2018 तक वह इस संस्था के अध्यक्ष थे तब यहां पर बहुत से काम हुए थे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान कार्यकारिणी के कार्यकाल में सब कुछ रुक गया है उन्होंने कहा कि अगर उनकी कमेटी चुनकर आता है तो वह एक बड़ा 2500 वर्ग फ़ीट ऑडिटोरियम और एक 30 केवी का साउंड प्रूफ जनरेटर लगवाएंगे, ताकि भवन का काम अच्छे से हो सके उन्होंने कहा कि समाज बहुत खुश नसीब है कि मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के पूर्वजों ने एक बहुत बड़ा भवन विरासत में दिया है अब वर्तमान लोगों का यह दायित्व है कि वह इस पर और विकास करें उन्होंने कहा कि 2013 से लेकर 2018 तक जब वह दायित्व में थे उसे कार्यकाल को लेकर उन पर कुछ व्यक्तिगत आरोप लगाए जा रहे हैं जिससे वह बहुत आहत हैं उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए सभी व्यक्तिगत आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया और कहां की उनका पूरा भरोसा है कि आने वाले मतदान में मतदाता उनकी कमेटी को ही चुनूंगे, वहीं वर्तमान कमेटी के उम्मीदवार दिन बंधु जोशी ने कहा के विपक्षी गुट द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं कि इस कार्यकारिणी के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं किया गया है, वह सरासर गलत है उन्होंने कहा कि इस कार्यकारिणी का उद्देश्य इस भवन और ब्राह्मण समाज का विकास करना था, उन्होंने आडंबर नहीं किया, लेकिन जो प्रशासनिक और धार्मिक कार्य थे उन सभी आवश्यक कार्यों को समय-समय पर किया गया .उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध जो कमेटी चुनाव लड़ रही है उनको भी वह अपना प्रतिपक्ष नहीं मानते वह भी उनके साथी हैं कल को उनके साथ भी उनको मिलकर काम करना पड़ेगा. इसके लिए भी वह तैयार हैं उन्होंने साफ कहा कि विपक्ष जो आरोप लगा रहा है कि उनके कार्यकाल में मारवाड़ी ब्राह्मण समाज और इस भवन के विकास का कोई काम नहीं किया गया वह सही नहीं है उन्होंने कहा कि दरअसल विपक्ष के लोगों ने अपनी आंखों पर गांधारी की तरह पट्टी बांध के रखी है जब वह पट्टी वह हटाएंगे तब उनको समझ में आएगा कि वर्तमान कमेटी ने क्या काम किया है वहीं उन्होंने विपक्ष द्वारा लगाए गए उन आरोपों को भी खारिज किया जिन्हें कहा जा रहा था कि अब तक संस्था में चुनाव नहीं बल्कि आपसी सहमति से कमेटी का गठन किया जाता था उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्षों के इतिहास में लगातार यहां पर चुनाव हुए हैं कभी कभार आपसे सहमति से कमेटी का गठन किया गया है ,लेकिन यहां पर चुनाव नियमित अंतराल पर किया जाता रहा है वही इस चुनाव के मुख्य चुनाव आयुक्त जयप्रकाश शर्मा से जब हमने बात की तो उन्होंने कहा कि मारवाड़ी ब्राह्मण सभा में हर 3 साल में चुनाव करवाया जाता है ,पिछला चुनाव 2018 में किया गया था उसके बाद विभिन्न कारणों से चुनाव नहीं हो सका था तब आपसी सहमति से एक कमेटी के गठन की कोशिश की गई थी लेकिन बात नहीं बन पाई इस कारण से चुनाव भी नहीं संपन्न कराया जा सका अब यह चुनाव हो रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव में दो घूट आमने-सामने हैं कल 25 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है उन्होंने बताया कि कुल 250 मतदाता इन 25 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे, बैलट पेपर के जरिए चुनाव संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि अब तक एक व्यक्ति का नामांकन रद्द किया गया है वहीं कुछ लोगों को चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है हालांकि उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है और 4 अप्रैल को मतदान होगा,त्तपश्चात् उसी दिन मतगणना सम्पन्न होगी.












0 टिप्पणियाँ