रानीगंज-रानीगंज माहुरी वैश्य मंडल द्वारा सिद्धिदात्री मां मथुरासिनी देवी का 18 वां वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. रानीगंज के 88 नंबर वार्ड अंतर्गत ईस्ट कॉलेज पाड़ा के माहुरी भवन में भजन संध्या तथा माता के जागरण का आयोजन किया गया. यहां पर पूजा अर्चना की गई. अखंड ज्योत जलाई गई, तथा भजन संध्या और जागरण का भी आयोजन किया गया. यहां पर शाम 4:00 बजे मां की पूजा हुई उसके बाद शाम 7:00 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया गया .रात 9:00 बजे के बाद से भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया. यहां भजन गायक संजय माथुर, संजना माथुर, जयप्रकाश बर्मन, अंजलि विश्वकर्मा, आकाश बर्मन ने अपने भजनों से एक अलौकिक परिवेश का निर्माण किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इस संस्था के अध्यक्ष रामप्रसाद गुप्ता, कोषाध्यक्ष कमलेश चंद्र गुप्ता, सचिव जैकी भदानी तथा माहुरी महिला समिति के अध्यक्ष कविता गुप्ता कोषाध्यक्ष अमीषा गुप्ता ,सचिव नम्रता गुप्ता, माहुरी नवयुवक समिति के अध्यक्ष अनिकेत गुप्ता का प्रमुख योगदान रहा.











0 टिप्पणियाँ