रानीगंज रजक समाज समिति की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया





रानीगंज-रानीगंज के सोष्ठीगोरिया इलाके स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में रानीगंज रजक समाज समिति की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां पर सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि आसनसोल, बर्नपुर आदि क्षेत्रों से भी रजक समाज के लोग आए थे .उन्होंने होली मिलन समारोह में शिरकत की और एक दूसरे को होली की बधाई दी. इसके साथ ही समाज के विकास को लेकर भी चर्चा की गई. इस बारे में रानीगंज रजक समाज समिति के सदस्य नरेश रजक ने कहा कि यह समाज हजारों सालों से पिछड़ा हुआ है .अगर इस समाज के लोगों को विकास करना है तो उन्हें खुद जागरूक होना होगा और रानीगंज रजक समाज समिति यही प्रयास कर रहा है. वहीं बर्नपुर से आए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील रजक ने कहा की धोबी समाज सैकड़ो वर्षों से पिछड़ा हुआ है और इस समाज के विकास के लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है. इस तरह के होली मिलन कार्यक्रमों के जरिए इस समाज के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग एक दूसरे के करीब आएंगे और समाज के विकास के लिए जो जरूरी है वह कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा रोजगार बेहद जरूरी है और इस समाज के विकास के लिए भी शिक्षा और रोजगार की बेहद जरूरत है, वहीं उन्होंने इस समाज के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बारे में देश की राष्ट्रपति से बात की है और उनका पूरा भरोसा है कि समाज के बेहतरी के लिए जरूर कोई सार्थक कदम उठाया जाएगा . इस मौके पर रानीगंज रजक समाज समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश रजक ,असिस्टेंट प्रेसिडेंट दीपू रजक, सचिव नरेश रजक, अस्सिटेंट सेक्रेट्री प्रदीप रजक, नीरज रजक ,भरत रजक, सुनील रजक, अनिल रजक, बंटू रजक आदि उपस्थित थे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली