रानीगंज-रानीगंज के सोष्ठीगोरिया इलाके स्थित एक निजी रेस्टोरेंट में रानीगंज रजक समाज समिति की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. यहां पर सिर्फ रानीगंज ही नहीं बल्कि आसनसोल, बर्नपुर आदि क्षेत्रों से भी रजक समाज के लोग आए थे .उन्होंने होली मिलन समारोह में शिरकत की और एक दूसरे को होली की बधाई दी. इसके साथ ही समाज के विकास को लेकर भी चर्चा की गई. इस बारे में रानीगंज रजक समाज समिति के सदस्य नरेश रजक ने कहा कि यह समाज हजारों सालों से पिछड़ा हुआ है .अगर इस समाज के लोगों को विकास करना है तो उन्हें खुद जागरूक होना होगा और रानीगंज रजक समाज समिति यही प्रयास कर रहा है. वहीं बर्नपुर से आए अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिला अध्यक्ष सुनील रजक ने कहा की धोबी समाज सैकड़ो वर्षों से पिछड़ा हुआ है और इस समाज के विकास के लिए प्रयास करना बेहद जरूरी है. इस तरह के होली मिलन कार्यक्रमों के जरिए इस समाज के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग एक दूसरे के करीब आएंगे और समाज के विकास के लिए जो जरूरी है वह कदम उठाएंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा रोजगार बेहद जरूरी है और इस समाज के विकास के लिए भी शिक्षा और रोजगार की बेहद जरूरत है, वहीं उन्होंने इस समाज के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर करने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि उनके संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस बारे में देश की राष्ट्रपति से बात की है और उनका पूरा भरोसा है कि समाज के बेहतरी के लिए जरूर कोई सार्थक कदम उठाया जाएगा . इस मौके पर रानीगंज रजक समाज समिति के अध्यक्ष डॉ सुरेश रजक ,असिस्टेंट प्रेसिडेंट दीपू रजक, सचिव नरेश रजक, अस्सिटेंट सेक्रेट्री प्रदीप रजक, नीरज रजक ,भरत रजक, सुनील रजक, अनिल रजक, बंटू रजक आदि उपस्थित थे.












0 टिप्पणियाँ