विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु जनसंवाद के माध्यम से शिक्षा संबंधी समस्याओं को जानने तथा उनका निराकरण करने का प्रयास



'रानीगंज-अंबेडकर भवन' की ओर से कोयलांचल के विद्यार्थियों के लिए मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया.मोटिवेशनल प्रोग्राम के माध्यम से आयें मुख्य वक्ताओं ने अंचल विशेष के विद्यार्थियों की प्रतिभा को उभारने व उनके मनोबल को बढ़ाने हेतु जनसंवाद के माध्यम से हर प्रकार की शिक्षा व विषय संबंधी समस्याओं को जानने तथा उनका निराकरण करने का सफल प्रयास किया.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथिगण के द्वारा 'बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर' जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया. अतिथियों को उत्तरीय, पुष्प गुच्छ और बाबा साहेब आंबेडकर जी के प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. भवन के अध्यक्ष श्री दीनानाथ जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के आदर्शों पर ही चल कर आप अपनी सफलता प्राप्त कर सकते है.उपाध्यक्ष डॉ. हेमतों बाउरी ने स्वागत भाषण देते हुए मुख्य अतिथिगण को पूरे भवन की ओर से सम्मानित किया। विशेष वक्ता के रूप में 'श्री भोला यादव' जो वर्तमान में नोएडा में पेट्रोलियम तथा नेचुरल गैस में जिओ वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत है. इस क्षेत्र में किस प्रकार से कैरियर बनाये जाए जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर उन्होंने विचार प्रस्तुत किये,दूसरे वक्ता के रूप में मगध विश्वविद्यालय से पी.एच.डी, प्राप्त (भूगोल) डॉ. रवीन्द्र पासवान ने अपने अनुभव के साथ- साथ बच्चों के कैरियर को लेकर अपने महत्वपूर्ण विचार अभिव्यक्त किये. साथ ही उन्होंने भवन में उपस्थित एम. ए. के छात्रों के लिए यू.जी.सी नेट की तैयारी कैसे किया जाए इस महत्वपूर्ण विषय पर बहुत ही विस्तार पूर्वक सुझाव दिये. उनके इस वक्तव्य से निश्चितौर पर अधिकाधिक विद्यार्थी लाभान्वित हुए.तृतीय वक्ता के रूप में पटना पी.एम. सी. एच से एम.बी.बी.एस की पढ़ाई पूर्ण कर 'डॉ. ममता' ने विद्यार्थियों के साथ अपने संघर्षपूर्ण जीवन के अनुभव को छात्रों के साथ साझा किया, और नीट में कैसे करियर बना सकते है उसके संदर्भ में विस्तार पूर्वक अपनी बातें रखीं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक आप अपने लक्ष्य पर एकाग्रता के साथ नहीं लगेंगे सफलता कभी भी आप हाशिल नहीं कर सकते है. चौथे वक्ता तौर पर आयें काज़ी नजरूल विश्वविद्यालय से बी.ए एल.एल.बी पूर्ण कर मैडम सुष्मिता लाहा पाल ने अंचल के विद्यार्थियों को लॉ से लेकर संविधान के अनुच्छेद की जानकारी प्रदान की, साथ ही इस विषय में क्या अवसर है उसमें अपना करियर कैसे बनाया जाए, जैसे गहन विषय पर अपनी मूल्यवान सुझाव साझा किये. साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र यदि जिस विषय का चयन करते है ,उसे गहनता के साथ अध्ययन करेंगे तभी आप अपना कैरियर उस विषय में बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं.कार्यक्रम के दौरान उच्च शिक्षा में अध्ययन करने वाले छात्र व छात्राओं को भवन की ओर से सम्मानित किया गया, तकि छात्रों में शिक्षा के प्रति उनका भरोसा, मनोबल, आत्मविश्वास प्रेरणा से प्रेरित हो सके. मंच का संचालन त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज के सहायक प्रवक्ता (हिंदी) डॉ. जयराम कुमार पासवान ने किया.अंत में धन्यवाद ज्ञापन एन.डी राष्ट्रीय विद्यालय के भूगोल विषय के शिक्षक धनंजय यादव ने किया। इस मौके पर भवन के सक्रिय सदस्यगण श्री लालू बाउरी, नेमो पासवान, कपिलदेव राम, रंधीर कुमार, रंजीत डोम, अजीत वर्नवाल, गणेश रजक, श्यामल लाहा, शंकर मल्लिक, अत्माराम, रामचन्द्र डोम, रंजित केवट, रामानंद पासवान और साथ ही कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहें। कार्यक्रम का लाभ उठाते हुए छात्रों ने अपने अनुभव भी साझा किये तथा इस प्रकार के कार्यक्रम की आवश्यकता को महसूस करते हुए भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की आशा भी अभिव्यक्त किए जिससे अधिकाधिक विद्यार्थी लाभान्वित हो सकेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 रेड लाइट एरिया लच्छीपुर में अय्याशी पड़ी भारी, मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप
 पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की महासभा को लेकर उठा विवाद: आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर
 रानीगंज में किन्नरों का प्रदर्शन कर सड़क अवरोध किया, एक व्यक्ति पर मारपीट और छीनाझपटी का आरोप
 रानीगंज पुलिस ने मंगलपुर स्तिथ होटल से 10 लाख रुपयों सहित 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया
 रानीगंज के व्यापारी युवक के अपहरण का ड्रामा, पति स्वयं भाग गया था घर से
 प्रयागराज महाकुंभ भगदड़: जामुड़िया के 42 वर्षीय बिनोद रूईदास का शव लेकर पहुंची यूपी पुलिस
 रानीगंज में फाल्गुन एकादशी पर भव्य श्री श्याम निशान यात्रा, हजारों भक्तों ने लगाई हाजिरी,गूंज उठा जय श्री श्याम से
 रानीगंज की बदहाल सड़कों का कायाकल्प शुरू, लोगों में खुशी की लहर,शहर के 4 रास्तों की होगी पक्कीकरण
 गोपाष्टमी के अवसर पर रानीगंज में विशाल शोभायात्रा और मेला: गौशाला ने जारी किया डिजिटल स्मारिका
 रानीगंज के श्री श्री सीताराम मंदिर में उमड़ा भक्ति का सैलाब, लड्डू गोपाल संग खेली गई मनमोहक फूलों की होली