जामुड़िया - विते तीन दिन पुर्व जामुड़िया थाना क्षेत्र के चुरुलिया फाड़ी अन्तर्गत साकड़ी ग्राम से होकर प्रेम बाजार की ओर जाने के क्रम में एक ट्रेलर के धक्के से एक झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गया था और उसमें रहने वाले एक मां और पुत्र बाल बाल बचे था .उस समय गुस्साए ग्रामीणों ने घंटो सड़क अवरोध कर इस रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी गाड़ियों को आवागमन रोक कर घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया .उस समय यह निर्णय लिया गया था कि यह सभी वाहन इस रास्ते ना होकर प्रेम बाजार मोड़ से बाईपास होकर जाने के लिए कहा गया था, लेकिन इस फैसले को नहीं मानते हुए रविवार को फिर से दोपहर में इसी रास्ते से भारी भरकम सभी भारी वाहनों गुजर रहे थे तभी फिर से इस ग्राम के लोगो ने सभी बाहनो को फिर से आवागमन बंद कर दिया , जब अधिक रात्रि तक कोई फैसला नहीं होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर ही टायर जलाकर घंटों सड़क अवरोध किया . इस विषय में स्थानीय एक ग्राम वासी स्वपन गोराई ने बताया कि कुछ दिनों पहले यहां पर वाहन से एक दुर्घटना घटित हुई थी उस समय चुरुलिया फाड़ी पुलिस पहुंच कर हमलोगो को यह आश्वासन दिया था कि इस रास्ते से कोई भारी वाहन नहीं गुजरेंगे, लेकिन फिर कल से इसी रास्ते से होकर भारी वाहन गुजर रहे है .हमलोगो को यही मांगे है कि यह इस ग्राम से ना होकर बाईपास होकर जाए. इस ग्राम का मुख्य रास्ता है ,उसे निर्माण करे . मौके पर चुरूलिया फाड़ी पुलिस पहुंच कर लोगो को समझा बुझाकर मामला शांत करवाया, ओर उन्होंने ने सात दिनों की मौहलत मांग की , तब जाकर सड़क अवरोध हटाया गया.










0 टिप्पणियाँ