जामुड़िया-जामुड़िया थाना क्षेत्र के श्रीपुर फाड़ी अन्तर्गत परिहारपूर की रहनी वाली छात्रा के स्कूल से अपने घर जाने और आने के दौरान इस इलाके के रहने वाले कुछ युवकों के द्वारा उन पर छींटाकशी तथा मोबाइल फोन से फोटो लेने के प्रतिवाद में अभिभावकों तथा स्थानीय सैकड़ों लोगों ने श्रीपुर फाड़ी का घेराव किया. यह घटना जामुड़िया बोरों एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 3 की है. इसके बारे में जानकारी देते हुए इस वार्ड के युवक यूनुस अली ने कहा कि रोजाना दिनों की तरह आज भी कुछ लड़कियां श्रीपुर गर्ल्स हाई स्कूल में पढ़ कर छुट्टी होने पर घर जाने के क्रम में परिहारपुर एवं बैजनत्रीपुर के बीच एक सुनसान तालाब के पास बैठे कुछ लड़कें रास्ते से होकर गुजरने वाले इन सभी स्कूल छात्रा का मोबाइल फोन से फोटो लेने लगा ओर हाथ पकड़ कर खींच तान भी करने लगा एवं अपशब्द कहने लगा. कुछ स्थानीय लोगों ने इसे देखते हुए इसका विरोध कर ईसकी सूचना श्रीपुर फाड़ी को दिया. मौके पर पुलिस पहुंच कर एक लड़के को हिरासत में लिया .अभिभावकों ने बताया कि यह घटना आज का नहीं है , पहले से इस तरह की घटनाएं हो रही है, उस समय भी हम लोगो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया था. हमलोगौ ने इसकी लिखित शिकायत श्रीपुर फाड़ी को दी गई है, और इन लोगो के ऊपर शख्त करवाई करने की मांग की गई है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुबारा घटना ना हो.











0 टिप्पणियाँ