रानीगंज- तीराट कल्याणेश्वरी क्लब की ओर से 32 टीमों की एक रात्रि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया . यह इस प्रतियोगिता का तीसरा साल था . फाइनल में चलबलपुर टाइगर क्लब ने कुनुस्टोरिया फुटबॉल क्लब को 1-0 से हराया.सातग्राम क्षेत्र के महाप्रबंधक भूपेन्द्र सिंह ने फाइनल मैच का उद्घाटन किया. इनके अलावा तिराट ग्राम पंचायत के प्रधान शिवदास चटर्जी, सातग्राम क्षेत्र के एपीएम भौमिक , निमचा कोलियरी के एजेंट डीके सिंह भी मौजूद थे . सभी ने भी इस खेल की सफलता की कामना की .इस अवसर पर शिवानंद सेवाश्रम के स्वामी शिवानंद महाराज ने भी आशीर्वाद दिया. खेल के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह में असीम रॉय ,परेश मंडल, विकास गोप, विकास कर्मकार, अनिरुद्ध बनर्जी, मलय मंडल, सुनील मंडल ने पुरस्कार प्रदान किये.मौके पर पापाई दत्ता और क्लब के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ