रानीगंज-लायंस क्लब ऑफ जामुड़िया की तरफ से सोमवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.यह शिविर के पश्चिम बर्धमान जिला तृणमूल छात्र युवा कांग्रेस ,आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के अधिकारी तथा रानीगंज तृणमूल छात्र परिषद के साझा प्रयास से इस शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 70 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था. इस मौके पर लायंस क्लब ऑफ जामुड़िया बाजार के सचिव मनोज अधिकारी, अध्यक्ष प्रवीण बंसल, विनोद मिश्रा, पिनाकी चैटर्जी आदि मौजूद थे.रानीगंज के 34 नंबर वार्ड अंतर्गत राम बागान के स्थानीय तृणमूल पार्टी कार्यालय में आयोजित इस शिविर में स्थानीय पार्षद ज्योति सिंह ,समाजसेवी हर्ष वर्धन खेतान तथा बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा विशेष रूप से उपस्थित थे. शिविर में रानीगंज तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों ने भी रक्तदान किया .










0 टिप्पणियाँ