जामुड़िया - डेंगू के रोकथाम के लिए बोरो एक अन्तर्गत के सभी वार्डो में स्वास्थ्य विभाग कर्मी अथक प्रयास कर इलाकों मे साफ़ सफाई कर रहे है . इसके अलावा लोगों को जागरूक किया जा रहा है ,कि इससे बचने के लिए अपने आसपास इलाकों को हमेशा साफ सुथरा रखें. कहीं पानी जमा होने ना दे .क्योंकि आप की सतर्कता ही इस बीमारी से निजात दिला सकती है. इसी क्रम में सोमवार को वार्ड संख्या 32 में डेंगू से बचाव को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक कर इनके आसपास बोगड़ा ग्राम इलाकों का सर्वेक्षण किया गया .इस मौके पर इस वार्ड के पार्षद भोला हेला ने कहा कि जिस उम्मीद से यहां के जनता ने हमें पार्षद बनाया है. हमारा भी कर्तव्य बनता है, कि उन्हें हम कुछ सेवा करें .सोमवार को बोगड़ा ग्राम में सम्पूर्ण रूप से साफ़ सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया. इसके अलावा डेंगू मच्छर एक उनके लार्वा को खत्म करने हेतू जगह जगह पर गप्पी मछली को भी छोड़ा गया है .इस मौके पर तपन घोष, जयदेव दतो, सुनील माजी, नेपाली बाउरी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ