रानीगंज-रविवार को "फिरे देखा "एनजीओ के द्वारा स्वास्थ्य शिविर शिविर का पहला कार्यक्रम बकतार नगर बांधडांगा आदिवासी प्राथमिक विद्यालय में आयोजित किया गया. करीब 180 महिला-पुरुषों ने आकर ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, यूरिक एसिड, थायराइड, कोलेस्ट्रॉल की जांच कराई . इस शिविर की शुरुआत में डॉ. अनिर्बान घोष और डॉ. शुभ्रांशु सामंत ने अपने संक्षिप्त भाषण के माध्यम से कहा कि उन्होंने दो दिन पहले न केवल इस एनजीओ का उद्घाटन किया, बल्कि उन्होंने इस कार्यक्रम से अपना वादा पूरा किया . उन्होंने कहा बक्तारनगर के पांच क्लबों ने उनकी संस्था की तरफ सहयोग का हाथ बढ़ाया है . इस संगठन के पांचों क्लबों के पदाधिकारियों ने क्रमश: लुइचंद सूत्रधर, अचिंत्य घोषाल, कैलाश खां, सोनाई खां, बप्पा रजक को उत्तरीय और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया. संस्था के सचिव बिस्वरूप मुखर्जी और संयोजक मैनाक मंडल ने कहा कि इस संगठन का एकमात्र उद्देश्य और लक्ष्य कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से लोगों की सेवा करना है.











0 टिप्पणियाँ