जामुड़िया - जामुड़िया भाजपा टाउन मंडल चार की ओर से रविवार को कुआं मोड़ के पास पथ अवरोध कर विरोध जताया. जिसके कारण चांदा ओर रानीगंज से जामुड़िया को आने वाले सभी वाहनों को आवाजाही बंद हो गई. ज सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई .इस मौके पर आसनसोल दक्षिण के विधायक अग्निमित्रा पाल ने कहा कि इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हैं ,उन गड्डो से दो मछली पकड़ा गया ,जिसमें एक संसद ओर एक विधायक हैं .आज इस इलाके से करोड़ों रुपए का टेक्स औधोगिक क्षेत्र ओर जनता से वसूली किया जा रहा है, उनके बदले में उन्हें क्या मिल रहा है यह जर्जर सड़क. जिसमें चलते समय यहां के जनता, वाहन चालक ,साइकल, मोटरसाइकिल, टोटो एवं पढ़ने वाले छात्र को हमेशा यह भय रहता है कि कभी भी किसी समय इस रास्ते के कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती है. आज अगर इस रास्ते पर कोई गर्भवती महिला गुजरते वक्त उसकी क्या हालत होती होगी केवल यहां के जनता ही जानती है.यहां की जनता को बरगलाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बोलती है कि यहां पर 90 प्रतिशत कार्य हो चुके है ,यही है कार्य यहां की. जनता सब जानती है .आने वाले समय में इसका जवाब जरूर देगी .आज जामुड़िया इलाके में डेंगू से एक महिला की मौत हो गई. यही है आसनसोल नगर निगम की व्यवस्था .मैं इस सड़क निर्माण कार्य के लिए एक सप्ताह का समय दे रहा हूं ,नहीं तो इससे भी बड़ा आंदोलन हमलोगो के द्वारा किया जाएगा .इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता संजय सिंह, तोतन मोदक ,संतोष सिंह ,तापस राय, प्रमोद पाठक काकोली घोष ,साधन माजी ,सनी सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ