जामुड़िया - गूरूवार को राखी पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामुड़िया ब्लाक एक में युवा तृणमूल कांग्रेस की ओर से जामड़िया बोरो एक अन्तर्गत वार्ड संख्या 10 स्थित निघा पुराना टेक्सी स्टैंड के पास रक्षा बंधन उत्सव मनाया गया ,जहां इस रास्ते से गूजरने वाले सभी राहगिरो को राखी बांध कर उनका मुंह मिठा करवाया गया. इस अवसर पर पश्चिम वर्धमान जिला युवा टीएमसी के सचिव पिन्टु कुमार दतो ने कहा कि यह उत्सव का इंतजार सभी भाई बहन को पूरे वर्ष भर रहता है . सभी धर्म के लोग एक साथ मिलकर यह पर्व मनाई जाती है. आपसी रिश्तों को ओर अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से जामड़िया क्षेत्रों के सभी इलाकों में युवा टीएमसी की ओर से यह पर्व मनाया गया. इस रास्ते से होकर गुजरने वाले सभी रहिगीरो को राखी बांध कर मिठाई खिलाई गई, ताकि आने वाले समय मे यह पवित्र रिश्ता हमारे बीच हमेशा कायम रहे है .इस मौके पर सुब्रतो अधिकारी ,मृदुल चक्रवर्ती ,राजु ठाकुर ,भोला पासवान, चंदन यादव ,अनिमेष बैनर्जी, नरायन साव, प्रदीप मुखर्जी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.











0 टिप्पणियाँ