जामुड़िया - छात्र संगठन को और भी मजबूत करने हेतू राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर आगामी 28 अगस्त को कोलकाता में होनेवाले ऐतिहासिक छात्र समावेश की तैयारी में जामुड़िया ब्लाक एक के तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के द्वारा तैयारियां अभी से ही आरंभ कर चुके है .इसी क्रम मे रविवार को सुबह 10 बजे जामुडिया ब्लॉक एक तृणमूल छात्र परिषद के सभापति अभिषेक रूइदास के नेत्तृत्व में वार्ड संख्या चार के विभिन्न स्थानों पर ब्लॉक नेत्तृत्व एवम छात्रों को ले कर नुक्कड़ सभा की गई. इस नुक्कड़ सभा के दौरान सभी को यह कहा गया कि सभी छात्र अधिक से अधिक संख्या मे एकत्रित होकर इस सभा मे पहुंचे, ताकि आने वाले दिनों में यह छात्र संगठन ओर भी बेहद मजबूत हो सके .इस मौके पर जामुडिया ब्लॉक एक के उप सभापति प्रदीप मुखर्जी,महा सचिव सत्यनारायण रवानी, लखीकांत मुखर्जी,वार्ड संख्या चार के वार्ड सभापति बबलू पोद्दार, वार्ड तीन के पार्षद अब्दुल हाउस, शंकर मुखर्जी, सनत भट्टाचार्जी, सॉम्यदिप राय, शेख अरबाज आदी मुख्य रूप से उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ