रानीगंज - आनंद लोक हॉस्पिटल के संस्थापक डीके सराफ ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन कर रानीगंज वासियों पर आरोप लगाते हुआ कहा कि मैंने करोड़ो रूपये खर्च कर यहां के लोगो के बेहतर चिकित्सा के लिए करोड़ो रूपये खर्च कर अस्पताल बनाये ,मैने यहां जंगल में मंगल किया,पर रानीगंज वासियों ने बीते 22 वर्षो के आनंदलोक अस्पताल के कार्यकाल में 22 रुपये तक नहीं दिया,जबकि मैने शहर के कई संस्थाओं को 55 लाख रुपये दिए. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आनंदलोक के निर्माण कार्य के आरम्भ में 78 लाख रुपयों का अनुदान अस्पताल को मिला था ,उन दातायों के नाम मैने यहां पर शिलापट्ट में अंकित भी करवाया है.इस मौके पर उन्होंने रानीगंज वासियों लिए एक अच्छी खबर सुनाएं. उन्होंने कहा कि रानीगंज के आनंदलोक हॉस्पिटल में 55 लाख रुपए के लागत से ब्लड सेपरेशन मशीन लगाई जा रही है. इस मशीन के लग जाने से अब रानीगंज आनंदलोक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एक यूनिट रक्त को तीन यूनिट में विभाजित किया जा सकता है, यानी कि अब रानीगंज के आनंद लोक हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अगर 20 यूनिट रक्त मौजूद है ,तो उससे कम से कम 50 व्यक्तियों की जिंदगी बच सकती है. उन्होंने कहा कि इससे ब्लड बैंक यूनिट के लग जाने से आनंद लोक हॉस्पिटल में इलाज करने आने वाले मरीजों को काफी सहूलियत होगी और रक्त की कमी से जुझना नहीं पड़ेगा. वहीं एक और खुशखबरी सुनाते हुए डीके सराफ ने कहा कि पहले यहां आनंद लोक हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी होती थी किन्हीं कारणों से कुछ दिनों के लिए उसे बंद किया गया था लेकिन फिर से आनंद लोक हॉस्पिटल में बाईपास सर्जरी शुरू होगी. उन्होंने कहा कि आनंद लोक अस्पताल उनके लिए एक व्यापार नहीं है उनके लिए मानव सेवा का एक मिशन है और वह हमेशा से ही आनंदलोक हॉस्पिटल के जरिए जरूरतमंद मरीजों की मदद करते रहना चाहते हैं.










0 टिप्पणियाँ