जामुड़िया : आसनसोल नगर निगम अंतर्गत बोरो एक के वार्ड संख्या तीन स्थित परिहारपुर श्मशान काली मंदिर प्रांगण में सात दिवसीय पंचगंगा सांस्कृतिक महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को जामुड़िया थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बंगाल की भूमि एक सांस्कृतिक और धार्मिक भूमि के रुप में जाना जाता है .खासकर जामुड़िया का एक अलग इतिहास रहा है. जामुड़िया के इतिहास से बामा खेपा कवि नजरुल सहित अन्य मनीषियों का संपर्क रहा है. जामुड़िया के कवितीर्थ चुरुलिया में नजरुल मेला बोरिंगडांगा में विद्यासागर मेला सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी प्रकार से कई वर्षों से परिहारपुर पंचगंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम महोत्सव एक ज्वलंत उदाहरण है. वही कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सोमेश दत्त ने कहा कि इस सात दिवसीय अनुष्ठान के समय बच्चों के लिए नृत्य संगीत ,वाद विवाद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता के साथ साथ नाटक एवं विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. इस मौके पर एमआईसी सुब्रत अधिकारी, वार्ड संख्या तीन के पार्षद अब्दुल हाउस के आलावा सभी इस कमिटी के सदस्य गण उपस्थित थे.










0 टिप्पणियाँ